अवधनामा संवाददाता
टेढ़ी बाजार में जनसम्पर्क करते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक रामचन्दर यादव, पूर्व विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू
सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक करते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, अवध क्षेत्र प्रभारी संजय राय व क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा
अयोध्या। प्रधानमंत्री के प्रस्तावित रोड़ शो व महारैली को लेकर भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सभी बूथों पर जनसम्पर्क अभियान चलाया गया। नेतृत्व की कमान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या व उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शहर में तथा अवध क्षेत्र के प्रभारी संजय राय व क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने सम्हाली।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने निषाद टेढ़ी बाजार से सम्पर्क व संवाद की प्रक्रिया को शुरु किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर आम जनता में उत्साह है। जनसम्पर्क के दौरान कई बुजुर्ग महिलाएं प्रधानमंत्री को देखने की इच्छा व्यक्त कर रही थी। जिनको कार्यक्रम स्थल पर जाने पर हर अपेक्षित सुविधा मुहैया करने को कहा गया। डिप्टी सीएम के जनसम्पर्क में विधायक रामचन्दर यादव, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, पूर्व विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की मौजूदगरी रही।
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अंगूरीबाग में जनसम्पर्क के दौरान कहा कि जनता से सम्पर्क व संवाद के समय प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अति उत्साह पूर्ण वातावरण देखने के लिए मिला। सम्पर्क के दौरान लोग अपने परिवार के साथ पूरी भाजपा टीम का स्वागत कर रहे थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अयोध्या अभिनंदन व महारैली ऐतिहासिक होगी। जनसम्पर्क में अवध क्षेत्र के प्रभारी संजय राय, क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, प्रथम महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, अभिषेक मिश्रा, भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री हर्षवर्धन सिंह, विशाल मिश्रा, रंजीत दूबे मुन्ना, नीरज श्रीवास्तव रिंकू, जितेन्द्र दूबे मिंटू प्रधान आदि मौजूद रहे।
सांसद लल्लू सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, विधायकों में वेद प्रकाश गुप्ता, रामचन्दर यादव, अमित सिंह चौहान, पूर्व विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू, गोरखनाथ बाबा, प्रथम महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, अभिषेक मिश्रा, ओम प्रकाश सिंह, कमलाशंकर पाण्डेय, आलोक कुमार सिंह रोहित, ब्लाक प्रमुख संघ के अध्यक्ष शिवेन्द्र सिंह सहित भाजपा के सभी पदाधिकारी, पार्षद, जिला पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख, प्रधान, सहित कार्यकर्ता जनसम्पर्क में शामिल रहें।
इनसेट में
सर्किट हाउस में कार्यक्रम की तैयारी को दिया अंतिम रुप
– अयोध्या अभिनंदन में एक लाख व महारैली में तीन लाख लोग करेंगे शिरकत
– सर्किट हाउस में महारैली व अयोध्या अभिनंदन को लेकर समीक्षा हुई। समीक्षा में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, अवध क्षेत्र के प्रभारी संजय राय, क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, सहित जनपद के सभी जनप्रतिनिधियां की मौजूदगी रही। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या व प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने हर बिन्दुओं पर बारीकी से समीक्षा की। जनता को आने- जाने, पार्किंग, पेयजल, पार्किंग व अन्य व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी ली। समीक्षा के बाद अयोध्या अभिनंदन में एक लाख व महारैली में तीन लाख लोगो को लाने की तैयारियों को अंतिम रुप दिया गया। बैठक में सांसद लल्लू सिंह, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, विधायकों में वेद प्रकाश गुप्ता, रामचन्दर यादव, अमित सिंह चौहान, पूर्व विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू, गोरखनाथ बाबा, प्रथम महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित, अभिषेक मिश्रा, अवधेश पाण्डेय बादल, कमलाशंकर पाण्डेय, ओम प्रकाश सिंह, अभय सिंह, दिवाकर सिंह मौजूद रहे।
इनसेट