झोलाछाप डाक्टर से इलाज कराना पड़ा भारी, गलत इंजेक्शन से हाथ में सड़न

0
122

अवधनामा संवाददाता

मुस्कुरा हमीरपुर। थाना इलाके के बिहुनी खुर्द गांव निवासी दीपेन्द्र ने बताया कि बीते दस दिन पहले अचानक मेरा पेट दर्द होने लगा और इलाज के लिए गांव के ही झोलाछाप डॉक्टर रामसनेही शुक्ला से इलाज कराया जहा डॉक्टर ने युवक दीपेंद्र के दाहिने हाथ में गलत इंजेक्शन लगा दिया जिससे युवक के हाथ में सड़न पैदा होने लगी। जहा युवक के परिजनों ने झोला छाप डॉक्टर पर गलत इलाज करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि इंजेक्शन लगाने के बाद से ही हाथ में गलन शुरू हो गई। और धीरे धीरे हाथ गलने लगा जिसे उपचार के लिए झांसी के गलोबल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। जबकि इससे पहले झोला छाप डॉक्टर ने पूरा इलाज कराने का आश्वासन दिया था लेकिन अब इलाज कराने से साफ साफ मना कर रहा है। जिसकी शिकायत पीड़ित युवक ने मुस्करा थाने में तहरीर देकर झोला छाप डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here