हाटा विधायक व डीएम ने सुकरौली रजवाहे का किया औचक निरीक्षण

0
109

अवधनामा संवाददाता

सिंचाई विभाग के ए.ई. और जे. ई. को लगाई फटकार, तत्काल सफाई करने के दिए निर्देश

कुशीनगर। रजवाहे के उचित साफ सफाई नहीं होने और खेतों में पानी फैले होने की शिकायत पर हाटा विधायक मोहन वर्मा और जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा तहसील हाटा के मौजा जगदीशपुर तथा पैकौली लाला में बने सुकरौली रजवाहा का शुक्रवार को निरीक्षण किया गया।

लगभग 14.5 किलोमीटर लंबे बने रजवाहे का लगभग 2 किलोमीटर हिस्सा पैदल चलकर विधायक श्री वर्मा और जिलाधिकारी द्वारा रजवाहे का निरीक्षण किया गया। जिसमे प्रथम दृष्टया यह पाया गया की जगह जगह जमी सिल्ट की उचित साफ सफाई नहीं हुई थी तथा किसानों द्वारा पाइप/सायफन डालकर पानी को अवरुद्ध किया गया था। उचित सफाई नहीं होने के कारण पानी खेतों में फैल रहा था। जिसपर जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के ए. ई. और जे.ई. को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि जिस भी संस्था/ठीकेदार ने रजवाहे/माइनर नहर की साफ-सफाई का कार्य किया है उसे ब्लैक लिस्टेड करते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए तथा जिन किसानों ने पाइप डालकर पानी को अवरुद्ध कर रखा है उन्हें पाइप हटाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा की जिन किसानों ने गलत ढंग से पाइप डाल रखा है और निर्देश के बावजूद भी पाइप नही हटाते है तो पाइप न हटाने की दशा में सिंचाई विभाग के ए.ई. एवं जे.ई. किसानों पर भी नियमानुसार कार्यवाही करें। सिंचाई विभाग के ए.ई. रजवाहे की सफाई तत्काल कराए। जिलाधिकारी ने जनपद *समस्त उपजिलाधिकारी को निर्देश दिए की वे सभी अपने-अपने क्षेत्रों में निरीक्षण कर यह सुनिश्चित कर ले की उनके तहसील के अंतर्गत स्थित नहरों और रजवाहों की साफ सफाई उचित ढंग से हुई है नहीं। जांच के उपरांत आख्या भी प्रस्तुत करें। तत्पश्चात विधायक व जिलाधिकारी द्वारा ग्राम जगदीशपुर स्थित बंचरा देवी के मंदिर का दर्शन कर पुष्प भी अर्पित किया। प्रांगण के बाहर शौचालय के निर्माण में प्रयुक्त हो रहे ईटों की गुणवत्ता की जांच की जिसमे प्रथम दृष्टया यह पाया गया की ईंट की गुणवत्ता उच्च श्रेणी की नहीं है। जिसपर जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान और ठीकेदार को निर्देशित किया तत्काल इन्हे बदलकर अच्छी गुणवत्ता की ईंट का प्रयोग करें जिससे शौचालय का निर्माण कार्य सुदृढ़ हो सके और लंबे समय तक चलें। इसी क्रम में पोखरे का भी निरीक्षण किया और ग्राम प्रधान और नायब तहसीलदार को निर्देशित किया इस पोखरे की स्थिति में हो जानी चाहिए और आप लोग मिलकर इस पोखरे का सौंदर्यीकरण का कार्य करे जिससे यह जनुपयोगी हो सकें। उपस्थित ग्राम के युवकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा की अपने ग्राम सभा के सौदर्यीकरण और सफाई में आप लोग भी योगदान दे सकते है जिससे की आपकी ग्राम सभा बेहतर हो और सुंदर दिख सकें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here