अवधनामा संवाददाता
सूफी गज़ल सुनने के लिये ने उमड़ा कर्मचारियों का सैलाब
सोनभद्र/अनपरा। हिण्डाल्को रेनुसागर के तत्वाधान में कर्मचारियों एवं उनके परिजनों हेतु मनोरंजन के लिये श्रमिक मनोरंजनालय में भव्य सूफी गजल का आयोजन किया गया।खचाखच भरे श्रोताओ से मनोरंजनालय में देर शाम तक चली सूफी गजल के गायक इंडियन आइडियल फैजान खान ने अपने गायन के मुग्धकारी प्रतिभा से दर्शको को सहज ही अपने से जोड़े रखा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि हिण्डाल्को रेनुसागर के यूनिट हेड आर पी सिंह मानव संसाधन प्रभारी शैलेश विक्रम सिंह,ऑपरेशन हेड गुलशन तिवारी एवं श्रम संगठन के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इस अवसर मुख्य अतिथि आर पी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि कर्मचारियों एवं परिजनों के सर्वांगीण विकाश के लिये हर सम्भव प्रयास करेंगे। इसके पूर्ब गायक कलाकार एवं इंस्टूमेंट पर संगत दे रहे कलाकारों को शैलेश विक्रम सिंह,गुलशन तिवारी,प्रणव सोनी द्वारा पुष्प गुच्छ दे कर सम्मानित किया गया।ततपश्चात गणेश वंदना प्रस्तुत कर कर्यक्रम गति प्रदान किया। सूफी गजल को आगे बढ़ाते हुये फैजान खान ” बदन पर सितारे लपेटे हुये” शानदार प्रस्तुति ने श्रोताओ को मन्त्र मुग्ध कर दिया।वही श्रमिक नेता विजय कुमार झा ने” झूम बराबर झूम शराबी”गीत गाकर लोगों को तालियों बजाने के लिये मजबूर कर दिया।कार्यक्रम को चार चांद लगाते हुये आफ़सार खान की “मेरे रश्के क़मर ” जोरदार गीत संगीत प्रेमियों को देर शाम तक बाधे रखा। कार्यक्रम का सफल संचालन सदानन्द पांडेय ने की।