Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeयुवा शक्ति ही इस पृथ्वी को बचा सकते हैं:राकेश चानन

युवा शक्ति ही इस पृथ्वी को बचा सकते हैं:राकेश चानन

कापसहेड़ा,नई दिल्ली।ऑरवेल इंग्लिश इस्टीट्यूट एवम इंटलेक्चुअल सोसाइटी के द्वारा आयोजित ‘धरती संरक्षण सम्मान’ समारोह में देश के जाने माने आपदा प्रबंधक विशेषज्ञ नकुल तरुण को शिक्षाविद् एवम सोशल एक्टिविस्ट राकेश चानना ने ‘धरती संरक्षण सम्मान’ से नवाजा।इस मौके पर राकेश चानना ने युवाओं से आग्रह किया कि वे ग्लोबल वार्मिंग से उत्पन्न खतरों के प्रति जागरूक बनें और नकुल तरुण जैसे आपदा विशेषज्ञों का साथ दें ताकि पृथ्वी को रहने लायक बनाया जा सके।श्री चानना ने कहा कि प्राकृतिक के पास लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रयाप्त मात्रा में सारी चीजें उपलब्ध हैं लेकिन प्राकृतिक हमारी लालच को पूरा करने में असमर्थ है।इसलिए प्राकृतिक संसाधनों का दोहन नहीं होना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान नकुल तरुण ने आपदा प्रबंधन से जुड़े कई महत्वपूर्ण पहलुओं को छात्रों के साथ साझा करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में युवाओं को अवश्य आना चाहिए इसमें रोजगार के भी भरपूर अवसर हैं।
नकुल तरुण ने संस्था के निदेशक दीपक सिन्हा के इस दिशा में किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं के बीच जोश और जागरूकता बढ़ती है और यही जोश और जागरूकता हमें आपदा जैसी चुनौतियों से निपटने में मदद करती है।दीपक सिन्हा अंग्रेजी के एक अच्छे शिक्षक हैं और मुझे खुशी इस बात की है कि वे आपदा प्रबंधन विषय में भी काफी रुचि रखते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular