दो दिन बाद भी पुलिस के साथ खाली, मासूम बच्ची का सुराग नहीं

0
106

अवधनामा संवाददाता

मौदहा हमीरपुर। बुधवार दोपहर बाद घर के बाहर खेल रही मासूम बच्ची के रहस्यमय तरीक़े से गायब होने की गुत्थी अभी तक सुलझी नहीं है।हालांकि पुलिस बच्ची की तलाश में दिनरात एक किए हुए है और समाजसेवी तथा अन्य संगठनों के लोगों ने भी बच्ची की तलाश में पुलिस का सहयोग करने की बात कही है।
बीते बुधवार की दोपहर बाद कोतवाली क्षेत्र के पढोरी निवासी रवि गुप्ता की डेढ़ वर्षीय पुत्री श्रृष्टि घर के बाहर खेलते समय रहस्यमय तरीक़े से लापता हो गई थी जिसपर परिजनों की सूचना पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी।और बच्ची की तलाश के लिए कोतवाली मौदहा सहित जनपद के अधिकांश थानों की पुलिस को भी लगा दिया गया साथ ही क्राइम ब्रांच, एस.ओ.जी.खुफिया एजेंसी के साथ ही डाग स्क्वायड की टीम को भी तैनात कर दिया जबकि पुलिस ड्रोन कैमरों के जरिए भी जंगलों और खेतों सहित आसपास के घरों में बच्ची की तलाश कर रही है।वहीं संदिग्धों और शराबियो पर भी नजर रखी जा रही है।जबकि गुरुवार को ही क्षेत्र के समाजसेवी और हिंदुस्तान उद्योग व्यापार मण्डल के बुण्देलखण्ड प्रभारी डा.मुबीन खान अपनी टीम के साथ पढोरी पहुंचे और पीड़ित परिवार के साथ ही पुलिस के अधिकारियों से बातचीत कर बच्ची को शकुसल तलाश करने में पुलिस की हर सम्भव सहायता का भरोसा दिलाया।फिलहाल दो दिन से अधिक समय बीत चुके हैं और बच्ची का कोई सुराग नहीं लग सका है जबकि पुलिस लगातार बच्ची की तलाश कर रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here