पत्नी के अवैध सम्बन्ध, नशे की लत व लाखों के कर्ज ने कराई अजय की हत्या, पत्नी प्रेमी संग गिरफ्तार

0
178

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। स्वाट/सर्विलांस व थाना असन्द्रा की संयुक्त पुलिस टीम ने अजय शुक्ला हत्याकाण्ड का अनावरण कर दिया है। घटना को अंजाम देने वाली पत्नी व उसके प्रेमी गिरफ्तार कर आलाकत्ल बरामद किया गया। हत्या इसलिए की गई क्योंकि मृतक अपनी पत्नी व उसके प्रेमी के अवैध सम्बन्धो में बाधा बन रहा था।
एएसपी ने पत्रकारों को बताया कि सन्तोष कुमारी निवासिनी मल्लूपुर मजरे सूपामऊ ने थाना असन्द्रा पर सूचना दी कि 17 दिसम्बर को उसके पति अजय कुमार घर से निकले जो वापस घर नहीं आये। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली। दो दिन बाद थाना रामसनेहीघाट क्षेत्रान्तर्गत प्रताप पुरवा के पास जंगल में अजय कुमार शुक्ला का शव मिला, जिस पर 5 लोगों के खिलाफ हत्या की नामजद रिपोर्ट लिखी गई। इसके बाद गठित पुलिस टीम ने मृतक की पत्नी सन्तोष कुमारी व उसके प्रेमी नीरज कुमार विश्वकर्मा निवासी महमूदपुर थाना असन्द्रा को गिरफ्तार किया। इनसे आलाकत्ल भी बरामद हो गया।
पूछताछ व साक्ष्य संकलन से प्रकाश में आया कि अभियुक्त नीरज विश्वकर्मा की देवीगंज चौराहे पर घड़ी/चश्मे की दुकान है जहां पर लगभग 06 वर्ष पूर्व मृतक की पत्नी संतोष कुमारी खरीदारी के लिए आई थी तब से दोनों एक दूसरे के सम्पर्क में आए व फोन के माध्यम से एक-दूसरे से बातचीत करने लगे। अभियुक्त नीरज ने संतोष कुमारी से मिलने व घर आने जाने हेतु मृतक अजय शुक्ला से दोस्ती कर ली। मृतक अजय शुक्ला नशे का आदी था तथा उसपर लगभग 15 लाख रुपये का कर्ज था। वह अपनी जमीन बेचकर प्राप्त किए गए रुपयों को नशे आदि में खर्च कर देता था। अभियुक्त नीरज भी विवाहित है तथा उसके भी बच्चे हैं। अभियुक्त नीरज द्वारा मृतक की आर्थिक व जमीनी विवादों में मदद की जाती थी। अभियुक्त नीरज, मृतक की पत्नी से मिलने के लिए उसके घर आता था तथा उसके घर पर भी रुकता था। अभियुक्त नीरज व संतोष कुमारी के अवैध सम्बन्धों के सम्बन्ध में मृतक अजय शुक्ला व उसके बच्चों को पता चल गया था जिससे आए दिन दोनों में विवाद होता रहता था। मृतक अजय शुक्ला अपनी पत्नी संतोष कुमारी के प्रेम-प्रसंग में बाधा उत्पन्न कर रहा था व अपनी जमीन को बेच रहा था इसलिए मृतक अजय शुक्ला को रास्ते से हटाने के लिए अभियुक्ता द्वारा अपने प्रेमी नीरज विश्वकर्मा के साथ योजना बनाई गई। एक बार योजना सफल न होने पर पुनः पूर्व सुनियोजित योजना के अनुसार 17 दिसम्बर को गड़ा धन खोदने की बात कहकर अभियुक्त नीरज विश्वकर्मा ने फोन से मृतक अजय को देवीगंज चौराहे पर बुलाया एवं मृतक की पत्नी के द्वारा अजय शुक्ला का फोन घर पर ही रखवा लिया गया जिससे उसकी लोकेशन का पता न चल सके। अभियुक्त नीरज विश्वकर्मा व मृतक अजय शुक्ला देवीगंज चौराहा से अपनी-अपनी मोटर साइकिल से निकले तथा अभियुक्त नीरज विश्वकर्मा ने अपनी मोटर साइकिल रास्ते में पड़ने वाले पेट्रोल पम्प के पास खड़ी कर दी, फिर अभियुक्त नीरज द्वारा मृतक अजय शुक्ला की मोटर साइकिल पर बैठकर मृतक को थाना रामसनेहीघाट क्षेत्रान्तर्गत प्रतापुरवा के पास जंगल में ले जाया गया जहां पर अभियुक्त नीरज विश्वकर्मा ने अजय शुक्ला के सिर पर हेलमेट से हमला कर दिया और जमीन पर गिर जाने पर चाकू से मारकर हत्या कर दी।01

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here