निर्माणाधीन मेडीकल कॉलेज जनवरी तक पूर्ण करना लक्षित

0
201

अवधनामा संवाददाता

लो.नि.वि. के प्रमुख अभियंता ने किया निरीक्षण

ललितपुर। लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश के प्रमुख अभियन्ता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष ए.के. जैन द्वारा जनपद में निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज, विभिन्न मार्गों व निर्माण कार्यों का निरीक्षण एवं समीक्षा बैठक की गयी। लो.नि.वि. विभागाध्यक्ष द्वारा ललितपुर महरौनी टीकमगढ़ मार्ग के रोड सेपटी से सम्बन्धित कार्यों का अवलोकन किया गया तथा मार्ग पर आवश्यकतानुसार लेन मार्किंग, हजार्ड बोर्ड, पुलियों की पैरापिट मरम्मत आदि कार्य कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके उपरान्त निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया गया। अधिशासी अभियन्ता द्वारा बताया गया कि कार्य की भौतिक प्रगति 92 प्रतिशत है एवं शैक्षिक भवन, बालक छात्रावास, बालिका छात्रावास, श्रेणी द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम आवास, प्रधानाचार्य आवास, जिला चिकित्सालय आदि भवनों में कार्य अंतिम चरण में हैं। कार्य को 31 जनवरी 2024 तक पूर्ण किया जाना लक्षित है। कार्य स्थल पर उपस्थित परामर्शी एवं ठेकेदार को अतिरिक्त श्रमिक एवं मशीनरी को बढ़ाते हुये कार्य को गुणवत्ता पूर्वक एवं समय सीमा में कराने हेतु निर्देशित किया गया। प्रमुख अभियन्ता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष ए.के. जैन द्वारा ललितपुर देवगढ़ मार्ग का भी निरीक्षण किया गया। उक्त मार्ग पर नवीनीकरण हेतु आगणन गठित करने एवं मार्ग पर आवश्यकतानुसार सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित कार्यो को कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके उपरान्त चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण, नवीनीकरण, विशेष मरम्मत, गड्ढा मुक्ति एवं स्वागत द्वारों की प्रगति के सम्बन्ध में समीक्षा की गई। निर्देशित किया गया कि समस्त कार्यों के अनुबंध गठन, निविदा प्रक्रिया समय से पूर्ण की जाये तथा कार्यों की प्रगति की बढ़ाने हेतु यथा सम्भव प्रयास करते हुये शीघ्र पूर्ण कराये जाये। वर्तमान में चल रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा में विभिन्न मार्गों का निरीक्षण कर आवश्यकतानुसार लेन मार्किंग, हजार्ड बोर्ड, पुलियों की पेरापिट मरम्मत आदि कार्य कराये जायें। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियन्ता वी.पी. सिंह, प्रान्तीय खण्ड लो.नि.वि., अधिशासी अभियन्ता राजेश कुमार निर्माण खण्ड लो.नि.वि., अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड (भवन), लो.नि.वि. झांसी दीपांकर चौधरी एवं अन्य अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here