जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपदीय वृक्षारोपण समिति, पर्यावरण समिति एवं गंगा संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न

0
174

अवधनामा संवाददाता

हमीरपुर। जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति,वृक्षारोपण समिति एवं गंगा संरक्षण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए जाने पर जिलाधिकारी ने जिला उद्यान अधिकारी पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी कई बैठकों में जिला उद्यान अधिकारी अनुपस्थित रहे हैं।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि विगत 5 वर्षों में जनपद में हुए वृक्षारोपण से जनपद के वनावरण में सुधार हुआ है अथवा नहीं ?इसका सर्वे कर लिया जाए तथा उसकी रिपोर्ट दी जाए । कहा कि जनपद में बंजर एवं बीहड़ भूमि पर वृक्षारोपण किया जाए तथा वृक्षारोपण के पश्चात पौधों के संरक्षण एवं उत्तरजीविता पर ध्यान दिया जाए। जनपद में वृक्षारोपण की कुछ अच्छी साइटें विकसित की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन पर कार्य किया जाए। जनपद के ओडीएफ प्लस गांव पर प्राथमिकता पर अपशिष्ट प्रबन्धन पर कार्य किया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि स्थानीय स्तर पर ही कार्ययोजना बनाकर यह सुनिश्चित किया जाए कि नदियों में किसी भी दशा में प्रदूषित जल न प्रवाहित होने पाए । नदियों में जल प्रवाहित करने से पूर्व उसका समुचित ढंग से उपचारित अवश्य किया जाए। उन्होंने कहा कि अपशिष्ट प्रबंधन हेतु सभी संबंधित विभागों द्वारा प्रभावी कार्ययोजना बनाकर उसको धरातल पर लागू किया जाए। सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट / वॉटर ट्रीटमेंट प्लान हेतु मेकैनिज्म विकसित किया जाए ताकि नदियों में प्रदूषण को रोका जा सके। लोगों को जैविक खेती हेतु प्रोत्साहित किया जाए। गांवो में तालाबों में अपशिष्ट ना प्रवाहित होने पाए इसके लिए कार्य योजना बनाकर कार्य किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि नदियों में प्रदूषण को रोकने हेतु नदी किनारे जैविक कृषि एवं वृक्षारोपण को बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने कहा कि लोगों को नदियों के संरक्षण एवं उनके स्वच्छता हेतु प्रोत्साहित किया जाए।
इस मौके पर सीडीओ चंद्र शेखर शुक्ला , प्रभागीय वनाधिकारी एके सिंह, एडीएम नमामि गंगे राजेश कुमार यादव, एडीएम न्यायिक डॉ नागेन्द्र नाथ यादव,एसडीएम सदर पवन प्रकाश पाठक तथा अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here