अवधनामा संवाददाता
लखीमपुर खीरी –लखनऊ पब्लिक स्कूल में बगीरा एडवेंचर्स द्वारा कैंप आयोजित किया गया। कैंप मे आइस ब्रेकर और एनर्जाइज़र, ज़ोरब रोलर, बॉडी ज़ोरब, कमांडो नेट, स्पोर्ट क्लाइंबिंग, फ्लाइंग फॉक्स, बर्मा ब्रिज, लेजर बीम, ट्रैम्पोलिन, डबल रोप ब्रिज, कमांडो क्रॉल, टग ऑफ वॉर, टेंट पिचिंग, हिप्पी हॉप बॉल, हॉप स्कॉच, रस्सी सीढ़ी चढ़ना, सॉफ्ट तीरंदाज़ी, टार्ज़न स्विंग, मोगली वॉक, हैम्स्टरव्हील, टायर वॉक और टीम बिल्डिंग गेम्स, जिपलाइन, वॉल क्लाइंबिंग, बर्मा ब्रिज, कमांडो क्राउल् , कमांडो नेट आदि गतिविधियां ने बच्चों को अद्भुत उत्साह एवं असीम ऊर्जा से भर दिया। सभी गतिविधियां सुरक्षित एवं नियंत्रित वातावरण मे संपन्न हुई। विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय सचदेवा बताया कि बच्चों में इस तरह की क्रियात्मक गतिविधियां उनमें आत्मविश्वास, इच्छा-शक्ति एवं नेतृत्व की भावना को विकसित करने में अत्यंत सहायक होती हैं।