अवधनामा संवाददाता
अवधनामा (सोनभद्र/ रेणुकूट)। ऊर्जा के विभिन्न कुशल उपायों को अपनाने तथा संयंत्रों में विद्युत व थर्मल ऊर्जा की खपत में निरंतर कमी लाने हेतु किये गए प्रयासों के लिए हिण्डाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रेणुकूट को भारत की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण- 2023 के प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। हिण्डाल्को रेणुकूट के सीओओ श्री एन. नागेश व रेणुकूट स्मेल्टर हेड श्री जे.पी. नायक ने यह प्रतिष्ठित पुरस्कार, राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में देशभर की अलग- अलग सेक्टर्स की कुल 517 कम्पनियों ने भाग लिया था।
गौरतलब है कि देशभर में एल्युमिनियम सेक्टर की अग्रणी कंपनी हिण्डाल्को ने ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में स्मेल्टर (एकीकृत) श्रेणी में नये कीर्तिमान स्थापित किये हैं। हिण्डाल्को रेणुकूट हमेशा से अपनी विनिर्माण प्रक्रियाओं में विशिष्ट ऊर्जा खपत और कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहा है। इन्हीं प्रयासों को देखते हुए हिण्डाल्को को एल्युमीनियम सेक्टर (स्मेल्टर -एकीकृत) के सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार के नवाज़ा गया।
इस अवसर पर श्री नागेश ने कहा कि यह पुरस्कार संयंत्र के प्रत्येक कर्मचारी के समर्पण, कड़ी मेहनत और नवाचार का परिणाम है जो इस उल्लेखनीय यात्रा का अभिन्न अंग रहे हैं। हिण्डाल्को रेनुकूट के ऊर्जा संरक्षण के प्रयासों का ही परिणाम है कि पिछले तीन वित्तीय वर्षों 2021- 23 तक 5678 मिलियन किलोकैलोरी तापीय ऊर्जा और 79 लाख यूनिट बिजली की बचत हुई है। यह सुधार मुख्य रूप से एल्युमिनियम इलेक्ट्रोलिसिस में पेटेंटेड स्टेप्ड एनोड स्टब के उपयोग, सॉलिड कैथोड रिंग व राइजर बस बार का उपयोग, कैप्टिव एल्यूमिना प्लांट में इवैपोरेटर के स्टीम इकॉनमी और लिक्विड प्रोडक्टिविटी में सुधार, रेणुकूट में रूफ सोलर पॉवर, रेणुसागर में सोलर पावर प्लांट साथ ही साथ रेणुसागर पॉवर प्लांट के बेहतर दक्षता के लिए टर्बाइनों को समय से अपडेट करना, ऊर्जा कुशल एलईडी ट्यूब लाइट, बीएलडीसी सीलिंग फैन, फैनलेस कूलिंग टॉवर, प्लांट और कॉलोनी में स्टार रेटेड (ओडीएस) मुक्त एयर कंडीशनर के साथ-साथ विभिन्न अन्य ऊर्जा कुशल टेक्नोलॉजी, प्रक्रियाओं आदि को अपनाना, इन्हीं उल्लेखनीय प्रयासों में शामिल है।
श्री एन नागेश ने इस महान उपलब्धि के लिए सभी कर्मचारियों को बधाई दी और कहा कि इस तरह की राष्ट्रीय स्तर की मान्यता मिलने से निश्चित रूप से हम सभी को आने वाले दिनों में ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में और भी बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी। इस अवसर पर रेणुकूट क्लस्टर के मानव संसाधन प्रमुख श्री जसबीर सिंह, एल्युमिना प्लांट हेड श्री एनएन रॉय, रेणुसागर पॉवर डिवीजन के यूनिट हेड श्री आरपी सिंह, स्मेल्टर हेड श्री जेपी नायक ने भी सभी कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने सर्वसम्मति से कहा कि इस राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार ने हमारी टीमों के बीच नई ऊर्जा और तालमेल का संचार किया है और हम इसी प्रेरणा के साथ आगे बढ़ते हुए ऊर्जा खपत को कम करने तथा कार्बन तटस्थता के लक्ष्य को दी गई समय सीमा के अंतर्गत प्राप्त करने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं।