गोपालगंज को 72 रनों से हराकर भदोही की टीम सेमीफाइनल में

0
114

अवधनामा संवाददाता

स्व. कृष्णा साहा व स्व. विमलेश मल्ल की स्मृति में 16वें वर्ष क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा दिन

भदोही के खिलाड़ी 98 रन और दो विकेट लेने वाले विशाल को दिया गया मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार

कुशीनगर। पडरौना शहर के यूएनपीजी कॉलेज के खेल मैदान में स्व. कृष्णा साहा व स्व. विमलेश मल्ल की स्मृति में पडरौना क्रिकेट क्लब द्वारा 16वें वर्ष आयोजित क्वालिटी टीवीएस कप क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोमवार को गोपालगंज और भदोही के बीच मैच खेला गया। इसमें भदोही की टीम ने गोपालगंज को 72 रनों से पराजित किया। भदोही की तरफ से 98 रन व दो विकेट लेने वाले आल राउंडर खिलाड़ी विशाल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

गोपालगंज टीम के कप्तान दीपांकर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरे भदोही के सलामी बल्लेबाज निशांत और विपिन ने शुरुआत काफी तेज की। विपिन के रूप में भदोही का पहला विकेट 37 रन के स्कोर पर गिरा। इसके बाद खेलने आए विशाल ने निशांत के साथ साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया। निर्धारित 25 ओवर के खेल में भदोही की टीम 24वें ओवर में 248 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भदोही की तरफ से निशांत ने 35 गेंदों में 70, विपिन ने 6 गेंद में 11 रन, विशाल ने 48 गेंद में 98 रन व रूद्रा ने 7 गेंद में 18 रनों का सर्वाधिक योगदान दिया। वहीं, गोपालगंज की तरफ से प्रशांत, राहुल व अनुभव ने तीन-तीन, अंकित सिंह ने एक विकेट हासिल किया। जीत के लिए 249 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोपालगंज टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और महज दो रन के स्कोर पर प्रशांत सिंह के रूप में पहला विकेट गिर गया। पहला विकेट गिरने के बाद गोपालगंज की टीम दबाव में आ गई और अन्य खिलाड़ी भी सस्ते में विकेट देते चले गए। 19वें ओवर की गेंदबाजी में गोपालगंज की टीम 177 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। गोपालगंज की तरफ से सूरज ने 35 गेंद में 60 रन, बाला ने 8 गेंद में 24 रन, अंगद ने 18 गेंद में 24, सुजय ने 10 गेंद में 21 रन व प्रवीण ने 12 गेंद में 17 रन का सर्वाधिक योगदान दिया। वहीं, भदोही की तरफ से कृष्णा व विकास ने तीन-तीन, विशाल व शुभम ने दो-दो विकेट झटके। 98 रन बनाने व दो विकेट लेने वाले विशाल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। अंपायर सूरज यादव व अंकित रहे। स्कोरिंग अभिषेक गैरी, डिजिटल स्कोरिंग बंटी कुशवाहा ने की। कमेंट्री प्रिंस तिवारी ने किया। इससे पूर्व मैच का शुभारंभ कुशीनगर के विधायक पीएन पाठक, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. कमलेश वर्मा, डॉ. पल्लवी सिंह, यूएनपीजी कॉलेज की प्राचार्य प्रो. ममता मणि त्रिपाठी, सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रबंधक डॉ. अरूण श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस दौरान सचिन पाठक, शैलेंद्र सिंह, शुभम प्रताप शाही, पूर्व ब्लॉक प्रमुख मन्नू सिंह चंदेल, सतीश साहा, इंद्रजीत जायसवाल बबलू, ऋषिकेश मिश्र, समशेर मल्ल, पाली चौरसिया, सज्जाद अली, नीरज सिंह बिट्टू, अजय साहा, लिंकन सिंह, चंदन जायसवाल, विकास जायसवाल, धीरज पाठक, रितेश मल्ल, अभय प्रताप सिंह, आजाद अली, अविनाश श्रीवास्तव, मनीष गुप्ता, विकास वर्मा, अनीष आलम, मुन्ना अली, जितेंद्र साहा, सुरेश रावत, समीर अग्रवाल, किशन साहा आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here