अवधनामा संवाददाता
पूर्ण कर्त्तव्यनिष्ठा से समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करूंगा : साहिल राव
सिद्धार्थनगर। इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता साहिल राव ‘सरकार’ को समाजवादी अनुसूचित प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव बनाया गया है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अनुमति एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की संस्तुति पर समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर चौधरी द्वारा समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश महासचिव बनाया गया। साहिल राव, ग्राम लेहड़ा उर्फ रामनगर पोस्ट कटिबंध तहसील बांसी, सिद्धार्थनगर के रहने वाले हैं। साहिल के प्रदेश महासचिव बनते ही उनके समर्थकों में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
साहिल राव ने कहा कि मुझ जैसे सामान्य से कार्यकर्ता पर भरोसा दिखाकर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने प्रदेश के युवाओं को यह संदेश दिया है, कि सच्ची लगन और परिश्रम करके आप जन जन के मध्य समाजवादी विचारधारा और उसके कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया जाए तो आपके कठिन परिश्रम का सम्मान सदैव करते हुए आपको नई जिम्मेदारियाँ मिलती रहेगी। इस पद के मिलने वाली जिम्मेदारियों को मैं पूरी कर्त्तव्यनिष्ठा से पालन करते हुए मैं समाजवादी विचारधारा को जन जन के मध्य और मजबूत करने के किये परिश्रमरत रहूँगा और आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए शीर्ष नेतृत्व के दिशा निर्देशों का पालन करूँगा। श्री साहिल राव सरकार को प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर माता प्रसाद पाण्डेय, लालजी यादव, विधायका सैय्यदा, उग्रसेन, मोनू दुबे, अब्दुल कलाम, जय प्रताप यादव, चंद्रभान,चंद्रभान पहलवान, राम सेवक लोधी व रियाज आदि लोगो ने बधाई दिया है।