ग्रामीणों ने पुलिस को खदेड़ा, थाने पर किया प्रदर्शन

0
141

अवधनामा संवाददाता

पुलिसकर्मियों को रंगदारी न देने पर चालक की पिटाई का मामला

कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सिरसिया कला गांव में जेसीबी चालक द्वारा पुलिस को रंगदारी नही दिए जाने पर पुलिसकर्मियों ने चालक को बेरहमी से पीटा। इसको लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने लाठी-डण्डा लेकर पुलिस को गांव से बाहर खदेडा। इसके बाद ग्रामीण जख्मी चालक को साथ लेकर थाने पहुंचे जहा दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। हो-हल्ला और गहमागहमी का महौल देख थानाध्यक्ष ने किसी तरह से ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया। दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण वापस लौटे।

नेबुआ नौरंगिया थाना अंतर्गत सिरसिया वीरभान गांव में शुक्रवार को अरमान अंसारी जेसीबी से गांव के ही एक व्यक्ति के घर शौचालय की टंकी की खुदाई करने के बाद जेसीबी लेकर मालिक के घर जा रहा था। इसी दौरान थाने की गाड़ी लेकर निकले हेड कांस्टेबल अरविंद गिरी अपने अन्य सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ जेसीबी को रोक दिया। चालक के मुताबिक पुलिसकर्मियों ने उससे पैसे की मांग की उसने पैसा देने मे असमर्थता जाहिर करते हुए जेसीबी लेकर आगे बढ गया और जेसीबी मालिक विनोद यादव के दरवाजे पर जेसीबी खडा कर दिया। चालक का कहना है वह अपने मालिक के घर से पैदल वापस लौट रहा था तभी रास्ते मे खडे हेड कांस्टेबल व अन्य पुलिसकर्मी उसे बेरहमी से मारने पीटने लगे। उसकी चीख-पुकार सुन गांव के लोग वहा पहुच गये और पुलिसकर्मियों का अत्याचार देख गांव के लोगो ने विरोध किया इस पर पुलिसकर्मी उन पर खाकी का धौस जमाने लगे जिससे गांव के आक्रोशित हो गये। इसके बाद ग्रामीणों ने लाठी-डण्डा लेकर पुलिसकर्मियों को दौड़ा दिया। गुस्साए ग्रामीणों को देख पुलिसकर्मी उल्टे पांव भाग खडे हुए, जिसके बाद ग्रामीण पुलिस की पिटाई से बुरी तरह जख्मी चालक अरमान अंसारी को ट्राली पर लेकर कर थाने पहुंचे और दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। आक्रोशित ग्रामीणों का तेवर देख एसएचओ हर्षवर्धन सिंह ने सुझबुझ का परिचय देते हुए किसी तरह से ग्रामीणों समझा बुझाकर शांत कराया। एसओ द्वारा दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने के आश्वासन देने के बाद ग्रामीण शांत हुए। एसओ ने घायल जेसीबी चालक को थाने की गाड़ी से इलाज के लिए सीएचसी कोटवा भेजवाया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here