अवधनामा संवाददाता
अंडर 17 में सी के नायडू ट्रॉफी नेशनल प्रतियोगिता में हुआ चयन
ललितपुर। 4 दिसंबर से लेकर 8 दिसंबर तक अंडर 17 एस जी एफ आई का टूर्नामेंट प्रयागराज में चल रहा था। जिसमें झांसी मंडल की टीम ने प्रतिभाग किया तथा इतिहास बनाया । 291 रन एक पारी में बनाएं जिसमें सेंट्रल पब्लिक स्कूल (सीनियर सेकंडरी) स्कूल, राजपूत कॉलोनी आजादपुरा ललितपुर, के छात्र शौर्य सिंह सबसे ज्यादा रन बनाए। इस बल्लेबाज ने 65 गेंदों में 159 रिकार्ड रन बनाए । इस पारी में शौर्य ने 25 चौक एवं 06 छक्के लगाए । जिसके परिणाम स्वरूप शौर्य प्रताप सिंह पिता चन्द्र प्रकाश सिंह का चयन, “सी के नायडू ट्रॉफी नेशनल प्रतियोगिता” के लिए हुआ है । इस उपलब्धि के लिए ललितपुर के क्रिकेट एसोसिएशन एवं ललितपुर के सारी टीम और मैनेजर ने शौर्य को बधाई दी। इस कार्यक्रम में अहम भूमिका, कोच सुख साहब (राजकीय इंटर कॉलेज ललितपुर) तथा सेंट्रल पब्लिक स्कूल के कोच ब्रगभान सिंह ने अहम भूमिका निभाई । इस अवसर पर सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक/डायरेक्टर श्री डी. एस. विवेक एडवोकेट ने शौर्य सिंह के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए उसको ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। विद्यालय से वे सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने की घोषणा की,जो उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए आवश्यक हो। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टॉफ उसके स्वागत में मिठाईयां बांटकर खुशी मनाते हुए,उत्साह पूर्वक अपने छात्र शौर्य सिंह का स्वागत तथा उत्साहबर्धन किया।
प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ने दी शौर्य को बधाई
प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन सैनी ने संगठन की ओर से शौर्य सिंह को सीके नायडू ट्रॉफी नेशनल प्रतियोगिता के अन्डर 17 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन शौर्य सिंह का सम्मान करेगा। उन्होंने कहा हमारे संगठन का उद्देश्य है कि हमारे विद्यालयों से पढ़ने वाले बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन आगामी माह मे खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करेगा तथा प्रतिभवान छात्र छात्राओं का सम्मान करेगा। एसोसिएशन की ओर से महामंत्री राजेश दुबे, ध्रुव साहू, अक्षय अलया, कौशल किशोर गोस्वामी, अजय श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।