हिण्डाल्को कॉलोनी में नुक्कड़ नाटक व स्कूलों में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

0
247

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ रेणुकूट। हिण्डाल्को प्रबंधन द्वारा संस्थान में कार्यरत कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों तथा रेणुकूट वासियों को ऊर्जा संरक्षण के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से 8 से 14 दिसंबर 2023 तक उर्जा संरक्षण सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है।
इसी क्रम में हिण्डाल्को प्राइमरी स्कूल यूनिट-2 एवं निर्मला कान्वेन्ट स्कूल के बच्चों को उर्जा संरक्षण के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से ऊर्जा बचाओ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती ऋतु भारद्वाज एवं सिस्टर एलिना का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को ऊर्जा संरक्षण के विषय में जागरूक किया गया व ऊर्जा संबंधी प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया व बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
इसी क्रम में कॉलोनी परिसर में नगरवासियों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन विभिन्न स्थानों पर किया गया। स्मेल्टर प्लांट हेड श्री जेपी नायक के नेतृत्व में ऊर्जा विभाग के विवेक अग्रवाल, राजीव सिंह एवं रजनीश सिंह ने पेंटिंग प्रतियोगिता तथा नुक्कड़ नाटक को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here