अवधनामा संवाददाता
कप्तानगंज, कुशीनगर। थाना क्षेत्र के बौलिया गांव के पास जुआ खेल रहे छः जुआरियों को पुलिस ने दबिश देकर पकड़ लिया। इन जुआरियों के पास से पुलिस टीम ने तास के पत्ते व 62 सौ रुपए नगदी बरामद कर जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को थाना कप्तानगंज पुलिस द्वारा बौलिया के पास दविश के दौरान छ अभियुक्तगण भीम साहनी पुत्र अलगु साहनी निवासी बौलिया राहुल विश्वकर्मा पुत्र सुरेश विशवकर्मा निवासी बौलिया, आनन्द वर्मा पुत्र द्वारिका वर्मा निवासी पचार, फिरोज पुत्र हबीबुल्लाह निवासी बभनौली, भवन साहनी पुत्र गोबरी साहनी निवासी कप्तानगंज दक्षिणी टोला व आनन्द विश्वकर्मा पुत्र दिनेश विश्वकर्मा निवासी पचार को गिरफ्तार कर उनके पास से जुआ के फंड का 3500 रुपया व जामातलाशी से 2700 रुपया व एक तास की गड्डी बरामद किया गया बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार, उ.नि. संदीप कुमार सिंह, सर्वेश गोड बघेल, बलवंत गोड, आलोक कुमार बबलु प्रजापति व शुभम कुमार शामिल रहे।
ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत
अवधनामा ब्यूरो
कुशीनगर। पडरौना कोतवाली क्षेत्र के बंधु छपरा रेलवे ट्रैक पर बुधवार को एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति की ट्रेन से कट कर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेलवे ट्रैक से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर बंदूक छपरा गांव के निकट रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात अधेड शख्स की ट्रेन से कटी हुई लाश दिखाई दी। इसके बाद ग्रामीण की सूचना पर पहुंची मुकामी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ला ने बताया कि अज्ञात अधेड़ शख्स की शव दिखाई दिया है। समाचार लिखे जाने तक शव का शिनाख्त नहीं हो पाया था।