अवधनामा संवाददाता
मुस्कुरा हमीरपुर। जनपद के विकास खण्ड मुस्करा स्थित ग्राम बहदीना अछपुरा निवासी दर्जनों ग्रामीणों ने गांव के राशन विक्रेता के विरुद्ध जनपद मुख्यालय के कलेक्ट्रेट पहुँच जोरदार प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौपा है।सौपे गए ज्ञापन में उन्होंने कोटेदार पर राशन न देने,व राशन में बालू मिलाकर राशन देने का आरोप लगा कार्यवाही करने व कोटा को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की मांग की है।
विकास खण्ड मुस्करा के ग्राम ग्राम बहदीना अछपुरा निवासी ग्रामीण मीरा,कमलेश,पार्वती सरवती शकुंतला,सुघरकली,शांति,कमलेश ,सुख़दइया ,रामकली,कलावती ,मैना सुदामा ,कुसमा,रामगोपाल सहित दर्जनों ग्रामीणों ने आरोप लगा बताया कि गांव का ही राशन विक्रेता बीते कई दिनों से ग्रामीणों के साथ विक्री के दौरान भारी धांधली की जा रही है।बताया कि ग्रामीण जब राशन लेने जाते तो राशन विक्रेता शराब के नशे में महिलाओं से अभद्रता करता और राशन वितरण में धांधली करके गेहूं चावल में मिट्टी कंकर मोरंग मिलकर राशन धारकों को बटता है जब इसकी शिकायत जिला पूर्ति अधिकारी से की गई तो कोई समाधान नहीं हुआ। इसलिए आज दर्जनो ग्रामीणों ने जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर राशन विक्रेता पर कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की है।तथा उक्त राशन की दुकान को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने की गुहार लगाई है।