Saturday, May 17, 2025
spot_img
Homekhushinagarप्रतियोगिता को लेकर तैयारियां हुईं तेज, टीमों की चयन प्रक्रिया पूरी

प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां हुईं तेज, टीमों की चयन प्रक्रिया पूरी

अवधनामा संवाददाता

17 दिसंबर से होगी कृष्णा साहा व विमलेश मल्ल स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता

कुशीनगर। पडरौना शहर के उदित नारायण पीजी कॉलेज के खेल मैदान में छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कृष्णा साहा व छात्रनेता विमलेश मल्ल की स्मृति 16वें वर्ष क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 17 दिसंबर से किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का 24 दिसंबर को पुरस्कार वितरण के साथ समापन होगा। इसको लेकर तैयारियां तेज कर दी गईं हैं। टीमों की चयन प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। पिच को तैयार कर ग्राउंड सजाने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। एक सप्ताह तक चलने वाली प्रतियोगिता में इस बार पैनल के अंपायर मैच कराएंगे। प्रतियोगिता में दिल्ली पुलिस टीम के अलावा रणजी के खिलाड़ियों से सजी हुईं आठ टीमें हिस्सा ले रहीं हैं।

पडरौना क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में प्रतिवर्ष दिसंबर महीने में छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कृष्णा साहा व छात्रनेता विमलेश मल्ल की याद में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इस बार यह प्रतियोगिता 17 दिसंबर रविवार से दिन के 10 बजे से शुरू होगी। प्रतियोगिता में दिल्ली पुलिस टीम, मुज्जफरपुर, समस्तीपुर, गोपालगंज, भदोही, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज व मेजबान टीम पडरौना को शामिल किया गया है। प्रतियोगिता के मीडिया प्रभारी प्रिंस तिवारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस टीम के अलावा विभिन्न टीमों में रणजी के खिलाड़ी भी शामिल हैं। पिच को तैयार कर खेल मैदान को सजाया जा रहा है। पैनल के अंपायर पूरे प्रतियोगिता को अपनी देखरेख में संपन्न कराएंगे। पहले दिन उद्घाटन मैच से पूर्व शहर में प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इसमें मेजबान टीम के खिलाड़ियों के अलावा बाहर से आई टीम के खिलाड़ी भी शामिल होंगे। शहर भ्रमण के बाद पुन: खेल मैदान में आने के बाद वृहद कार्यक्रमों के बीच प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आठ टीमों को दो ग्रुपों में बांटकर प्रतियोगिता कराई जाएगी। टीमों के चयन के बाद ग्रुप ए व ग्रुप बी में अलग-अलग टीमों को शामिल किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular