गन्ने के खेत में मिला लापता बालक का शव, हत्या की आशंका

0
192

अवधनामा संवाददाता

नौ दिन पूर्व लापता हुआ था बालक, खोजबीन में जुटी थी पुलिस

हाटा कोतवाली क्षेत्र के सकरौली गांव का मामला

हाटा, कुशीनगर। कोतवाली क्षेत्र के सकरौली गांव से नौ दिन पहले लापता एक बालक का शव सोमवार को दोपहर बाद गन्ने के खेत में मिला। इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही गांव और आसपास के लोग खेत की ओर दौड़ पड़े। बड़ी संख्या में पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय पुलिस के साथ-साथ एएसपी और सीओ ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव सड़ जाने के कारण हत्या के कारण का अभी पता नहीं चल सका है। उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, परिजनों ने अभी किसी के खिलाफ तहरीर नहीं दी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बताया जा रहा है कि हाटा कोतवाली क्षेत्र के सकरौली गांव के निवासी इंदल प्रसाद का दस वर्षीय पुत्र गोलू तीन दिसंबर की शाम को गांव से जा रही बरात में बाजा देखने गया था। देर शाम को जब घर नहीं लौटा तो परिजन उसे ढूंढने लगे। काफी प्रयास के बाद भी वह नहीं मिला। दूसरे दिन उसके पिता ने हाटा कोतवाली पुलिस को इसकी लिखित सूचना दी, जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर बालक की तलाश शुरू कर दी थी। परिवार के लोगों और पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली। सोमवार को गांव से पूरब दिशा में स्थित गन्ने के एक खेत में गन्ना की कटाई हो रही थी। उसी दौरान एक महिला खेत में कुछ और अंदर गई तो उसे दुर्गंध महसूस हुई। उसने बढ़कर देखा तो वहां शव दिखाई दिया। शोर मचाते हुए वह बाहर आई। इसकी जानकारी होते ही और भी बहुत से लोग खेत के अंदर गए तो शव की पहचान नौ दिनों पहले गांव से लापता गोलू पुत्र इंदल प्रसाद के रूप में हुई। परिवार के लोगों को जब इसकी जानकारी हुई तो उनका रो-रो के बुरा हाल हो गया।

इस संबंध में हाटा कोतवाल राज प्रकाश सिंह ने बताया कि शव मिलने की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर गई थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिवार के लोग अभी कुछ भी कहने की हालत में नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here