अवधनामा संवाददाता
सिद्धार्थनगर। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर समाजवादी शिक्षक सभा मनोनयन पत्र वितरण कार्यक्रम शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष रामविलास चौधरी जी की अध्यक्षता में रविवार को संपन्न हुई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षक सभा के प्रदेश सचिव सुभाष नायक जी रहे तथा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व स्पीकर माता प्रसाद पांडे सपा, जिला अध्यक्ष माननीय लालजी यादव, शिक्षक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माननीय मणींद्र मिश्र मशाल रहे।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सभा के जिला महासचिव डॉक्टर प्रकाश श्रीवास्तव जी ने किया
इस दौरान समाजवादी शिक्षक सभा द्वारा शिक्षक सभा जिला कार्य समिति के पदाधिकारी को मनोनयन पत्र वितरण किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि वर्तमान सरकार निजीकरण को बढ़ावा देकर स्वास्थ्य और शिक्षा को पूंजी पत्तियों के हाथों मैं देना चाहती है और देश में पूंजीवादी व्यवस्था लागू करना चाहती है प्राइवेट स्कूल और सरकारी स्कूलों में फीस का बहुत भारी अंतर है ऐसे में गरीब आदमी के लिए शिक्षा हासिल करना बहुत ही कठिन हो जाएगा समाजवादी पार्टी स्वास्थ्य और शिक्षा में निजीकरण का विरोध करती है पुरानी पेंशन बहाली शिक्षकों के ट्रांसफर में जटिल समस्याएं तथा 69000 शिक्षकों के भर्ती घोटाले मैं पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी प्रतिबद्ध है शिक्षक सभा हर विधानसभा में टीम गठित कर चौपाल के माध्यम से समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का काम करेगी।
शकील अहमद, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, विनय अनमोल, मोहम्मद वसीम, रमाकांत द्विवेदी, अनंत बहादुर सिंह, रविंद्र सिंह पटेल, विनोद कुमार मौर्य, तेज बहादुर चौधरी, जुगल किशोर, आसिफ कलाम, हरिश्चंद्र चौधरी, शिवकुमार, विनोद कुमार चौधरी, बृजेश मणि त्रिपाठी, कृष कुमार चौधरी, मानसिंह, सैफुद्दीन, हरिराम चौहान, सुभाष निषाद, जय राम यादव, अनिल कुमार यादव, शंभू नाथ गुप्ता, अब्दुल मुबीन, कैलाश मोहम्मद मुस्तफा, मोहम्मद दाऊद व अजय कुमार जिला कार्य समिति के पदाधिकारी बनाए गए हैं।
कार्यक्रम में अब्दुल कलाम सिद्दीकी रामसेवक लोधी दिनेश यादव परवेज अहमद आदि उपस्थित रहे।