आलम रिज़वी
जिस देश में बल्लेबाज 40 साल की उम्र तक खेल सकते हैं, वहां 33 वर्ष की उम्र में ही भुवनेश्वर का करियर खत्म हो गया है। PTI ने खबर दी है, 33 वर्षीय भुवनेश्वर कुमार को अब कभी भारतीय टीम के लिए कंसीडर नहीं किया जाएगा। अगर वह घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तब भी टीम इंडिया में उनकी जगह संभव नहीं होगी। 294 इंटरनेशनल विकेट हासिल करने वाले भुवी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में उनकी भारतीय टीम में वापसी की संभावना जताई जा रही थी। पर अब उसपर पानी फिर गया है।
भुवी ने 21 टेस्ट में 63 विकेट, 121 वनडे में 141 विकेट और 87 T-20 मैच में 90 सफलता हासिल की। भुवनेश्वर कुमार ने साल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था। 41 वर्षीय जेम्स एंडरसन भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रहे हैं। वह इंग्लैंड के प्रमुख गेंदबाज के तौर पर सीरीज का हिस्सा होंगे। उनसे 8 साल छोटे भुवनेश्वर कुमार को अब भारत की जर्सी शायद ही नसीब होगी। यह दुखद है, लेकिन कड़वा सच है। , क्या भुवनेश्वर कुमार को टीम इंडिया में मौका मिलना चाहिए? या भुवी की जगह नए खिलाड़ियों को अवसर दिया जाना चाहिए!