समाज के अंतिम व्यक्ति को योजना का लाभ मिले यही विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है : सतीश चंद्र शर्मा

0
87

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है समाज के अंतिम पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिले और गांव को शहरो की तरह सुविधाए मिले। मोदी और योगी सरकार की सरकार में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ हर वायक्ति को मिल रहा है। किसान सम्मान निधि किसानो के खाते में भेजी जा रही है, विधवा, विकलांग, हर घर जल योजना, आयुष्मान भारत सभी परिवारों तक पहुंच रहा है।

उक्त बातें बुधवार को खड्डा ब्लॉक के गांव खड्डा में विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए जिले का प्रभारी मंत्री व राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति विभाग उ.प्र. सतीश चन्द्र शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा की केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक को जोड़ने के कार्य हो रहा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास, हर घरों में शौचालय, निशुल्क राशन, निशुल्क, उज्ज्वला गैस कनेक्शन आयुष्मान कार्ड आदि योजनाओ का लाभ जनता को मिल रहा है ।कार्यक्रम में कृषि, आंगन वाणी, इफको, स्वास्थ विभाग, खाद आपूर्ति, बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर संदेशी और मुंशरिम को प्रधानमंत्री आवास की चाभी मंत्री द्वारा सौंपी गई तथा उज्जवला गैस कनेक्शन के लाभार्थियों को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया गया। जूनियर विधालय की छात्रा तरन्नुम और नैना ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन मजीबुल्लाह राही ने किया और अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय कांत मिश्र ने किया। कार्यक्रम को विधायक मोहन वर्मा, पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव, आदि ने संबोधित किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here