अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/ बीजपुर 2023। एनटीपीसी के रिहंद स्टेशन मे विशेष रूप से सक्षम कर्मचारियों के साथ मनाया गया विश्व दिव्याङ्ग दिवस । कार्यक्रम का आयोजन प्रशासनिक भवन के मंथन प्रेक्षागृह में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ परियोजना प्रमुख (रिहंद) श्री पंकज मेदीरत्ता ने परंपरागत रूप से केक काटकर किया ।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (रिहंद) डॉ. मोनिषा कुलश्रेष्ठा नें प्रस्तुति के माध्यम से बताया की कैसे विशेष रूप से सक्षम होने के बाद भी कर्मचारीगण अपने रोज़मर्रा के कार्यों को कुशलतापूर्वक कर सकते हैं। साथ ही फिज्योथेरपिस्ट ने लाइव डेमो द्वारा कर्मचारियों को सरल कसरत सिखाया जो आसानी से अपने स्थान पर बैठ कर किया जा सकता है। इसके पश्चात उपस्थित कर्मचारियों ने गाना गाकर, कविताएं सुनाकर अपने अंदर छिपे प्रतिभाओं को प्रदर्शित किया।
तत्पश्चात परियोजना प्रमुख श्री पंकज मेदीरत्ता नें कहा कि यहाँ पर उपस्थित सभी कर्मचारियों का एनटीपीसी रिहंद को इस मुकाम पर पहुँचाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। और उन्होने उपस्थित कर्मचारियों के उज्जवल भविष्य कि कामना की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाप्रबंधक (परियोजना) श्री प्रदीप बलवंत परांजपे, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) श्री राजेश नारायण सिन्हा, महाप्रबंधक (प्रचालन) श्री एसके श्रीवास्तव, अपर महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) श्री केएस राव, अपर महाप्रबंधक (सुरक्षा) श्री जिम्मी जोसफ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (रिहंद) डॉ. मोनिषा कुलश्रेष्ठा, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री जाकिर खान, अपर महाप्रबंधक (सी एंड आई) श्री अमित सिक्दर एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं एनटीपीसी रिहंद में कार्यरत कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।