वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति की मासिक बैठक संपन्न

0
122

अवधनामा संवाददाता

कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हुई गहन चर्चा

ललितपुर। वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति की एक आवश्यक बैठक कार्यवाहक अध्यक्ष इंजी.राजाराम गोस्वामी की अध्यक्षता में कचहरी प्रांगण स्थित हनुमानजी मंदिर पर संपन्न हुई। समिति के सदस्यों द्वारा कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई जिनमें, नगर में अतिक्रमण पर समुचित कार्रवाई की जानी चाहिए बाजार, गालियों आदि में अवस्थित रूप से वाहन खड़े रहते हैं जिससे आम एवं वरिष्ठ नागरिकों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। नगर पालिका एवं प्रशासन जल्द से जल्द इन समस्याओं का निराकरण करें। जिला अस्पताल में बुजुर्ग वार्ड में बुजुर्गों के इलाज में लापरवाही बढ़ती जा रही है ना तो वहां पर दवाई उपलब्ध है और ना ही पर्याप्त स्टाफ जिससे बुजुर्गों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। बैठक में उन्होंने प्रशासन से मांग की कि वरिष्ठ नागरिकों एवं बुजुर्गों को अलग से एक पार्क उपलब्ध कराया जाए जिसमें वह मनोरंजन कर सकें, टहल सके एवं योगाभ्यास कर सकें। उपस्थित सभी सदस्यों ने बारी -बारी से अपने-अपने प्रस्ताव एवं सुझाव रखें। बैठक के अंत में ललित रावत के पूज्य पिताजी लखनलाल रावत भूतपूर्व सैनिक राममनोहर पस्तोर की धर्मपत्नी रामदेवी, सत्यनारायण श्रीवास्तव व विश्वनाथ कटारे स्व.मदन गोस्वामी की धर्मपत्नी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आहूत की गई। जिसमें समिति के उपस्थित सदस्यों द्वारा शोक व्यक्त किया गया एवं उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों का विस्तार से वर्णन किया गया। इसके पश्चात सभी ने 2 मिनट का मौन धारण कर शोकाकुल परिवार को ईश्वर शक्ति प्रदान करें हेतु प्रार्थना की। बैठक का संचालन वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के महासचिव जयशंकर प्रसाद द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर प्रताप नारायण दीक्षित, अवध बिहारी कौशिक, आत्माराम रिछारिया, अनुराग शरण श्रीवास्तव, रामप्रसाद रिछारिया, गिरजा शंकर दुबे, प्रकाश नारायण देवलिया, अवध बिहारी उपाध्याय, विजय सिंह परमार, अशोक स्वर्णकार, डा.राजेंद्र श्रीवास्तव, राजाराम गोस्वामी, जय शंकर प्रसाद द्विवेदी, मनजीत सिंह, संतोष कुमार शर्मा, मीडिया प्रभारी कृष्णकांत सोनी आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here