प्रेमी जोड़े ने खाया जहरीला पदार्थ, प्रेमिका की मौत, प्रेमी गंभीर

0
166

अवधनामा संवाददाता

कप्तानगंज थाना क्षेत्र के पिपरा माफी गांव के समीप प्रेमी जोड़े ने खाया जहर

23 अप्रैल 2024 को युवती की होनी थी शादी, तीन दिन से गायब थे प्रेमी जोड़े

कुशीनगर। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के पिपरा माफी गांव के समीप सोमवार की सुबह खेत में प्रेमी जोड़े ने जहरीला पदार्थ खा लिया। प्रेमिका की मौके पर ही मौत हो गई जबकि प्रेमी की हालत गंभीर बनी हुई है। इस मामले में बीते एक दिसंबर को युवती के मां की तहरीर पर पुलिस ने युवक के विरुद्ध बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज किया था। युवती की अप्रैल में शादी होने वाली थी। घटनास्थल पर मिले जहरीले पदार्थ के रैपर को पुलिस कब्जे लेकर जांच शुरू कर दी है कि तीन दिनों से गायब प्रेमी युगल कहां थे और यहां अचानक कैसे पहुंचे।

बताया जा रहा है कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र के पिपरा माफी गांव के युवक राहुल का बगल के गांव पटखौली के टोला घिवहीं की रहने वाली युवती अंजली से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बीच स्वजन ने 23 अप्रैल 2024 को युवती की शादी तय कर दी थी। इसकी जानकारी होने पर प्रेमी युगल बीते एक दिसंबर को घर छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस युवती की मां विमला देवी की तहरीर पर राहुल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश कर रही थी कि पिपरा माफी गांव के समीप खेत में दोनों के अचेत पड़े होने की सूचना मिली। घटनास्थल पर पहुंचने पर पता चला कि प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खा लिया है। प्रेमिका की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी, गंभीर हालत में प्रेमी को पुलिस कप्तानगंज सीएचसी ले गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी कुंदन सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया दोनों के जहरीला खाने की बात सामने आ रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का सही कारण पता चल सकेगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद युवक के सामान्य होने पर उसका बयान लिया जाएगा। फारेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किया है। उसे जांच के लिए प्रयोगशाला गोरखपुर भेजा।

इस संबंध में एडिशनल एसपी रितेश कुमार सिंह ने बताया कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र में प्रेमी जोड़े ने जहरीला पदार्थ खाएं है। इसमें युवती की मौत हो गई जबकि युवक का इलाज चल रहा है। प्रथम दृष्ट्या मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। पुलिस जांच कर रही है, जांच रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्यवाई की जायेगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here