मेजर ध्यानचंद के जीवन से सिख लें छात्र : मेहदी हसन
अवधनामा संवाददाता
मथौली बाजार, कुशीनगर। मेजर ध्यानचंद की पुण्यतिथि के अवसर पर लक्ष्मीपुर स्थित एम. के. हायर सेकंडरी स्कूल में खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता में खो-खो, क्रिकेट, बैडमिंटन, कबड्डी, दौड़, जलेवी कूद, लम्बी कूद, रस्सी खिंचन आदि खेल का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने चढ़कर प्रतिभाग किया। वही प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को विद्यालय के प्रबंधक मेंहदी हसन ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिया हांकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के पुण्य तिथि पर आयोजित हुआ जिसमें में बच्चों ने अपनी प्रतिभा को निखारने का कार्य किया। ये सभी मेधावी मेजर ध्यानचंद के जीवनी का अनुसरण करें और उनके बताए मार्ग पर चलकर मेजर ध्यानचंद जैसे खिलाड़ी बने। प्रतियोगिता का संचालन कादिर हसन ने किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य सुभाष कन्नौजिया, सिकंदर गुप्ता, अवनीश मिश्रा, उपेंद्र राव, आफताब आलम, सिबा खातून, उमा प्रजापति, अख्तर हसन आदि मौजूद रहे।