अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एनटीईपी तथा एड्स कार्यक्रम के कर्मचारियों की उपस्थिति में हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला कारागार में विश्व एड्स दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें डा० राजीव टंडन जिला क्षय रोग अधिकारी नोडल अधिकारी द्वारा बताया गया कि एड्स की बीमारी में जानकारी ही बचाव है तथा जागरूकता के माध्यम से इस बीमारी से बचा जा सकता हैं । अपर जिला जज / सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती नाजनीन बानो द्वारा बताया गया कि एचआईवी से ग्रसित मरीजो के प्रति कोई भी भेदभाव नही किया जाना चाहिये तथा उन्हें समान अवसर प्रदान किया जाना चाहिये। आलोक शुक्ला जेलर जिला कारागार द्वारा एचआईवी संक्रमण फैलने सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया गया कि जागरूकता के माध्यम से ही संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। एचआईवी टीबी अभियान को सफल बनाने के लिये जिला कारागार फार्मेसिस्ट विजय नारायन तथा शिशिर कान्त जिला पीएमडीटी कोर्डिनेटर की सराहना की गयी। इस अवसर पर डिप्टी जेलर मनीष सिंह, श्रीमती कुसुम, डा० सजीव मोहन, आलोक कुमार श्रीवास्तव, जिला क्षय रोग केन्द्र, फार्मेसिस्ट कुलदीप, काउन्सलर नन्द किशोर शुक्ला, अजय कुमार शुक्ला, एलटी कुलदीप सिंह भानु प्रताप, दीपक कुमार सन्तोष सौरभ शुक्ला कनिष्ठ लिपिक विधिक सेवा प्राधिकरण व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।02