अवधनामा संवाददाता
लखनऊ। आज अग्निशमन विभाग लखनऊ के मार्गदर्शन में दिनांक 01-12-2023 को प्रातः1100 बजे अंचल कार्यालय परिसर में अग्नि निकासी ड्रिल का आयोजन किया गया। फायर ड्रिल के बाद अग्नि घटना प्रबंधन पर विस्तृत व्याख्यान और अग्निशामक यंत्रों के उपयोग पर प्रदर्शन किया गया। अग्नि सुरक्षा अधिकारी श्री शिवदरस प्रसाद, गोमती नगर और केनरा बैंक के लखनऊ मंडल प्रमुख श्री आलोक कुमार अग्रवाल ने भवन में मॉक ड्रिल का मूल्यांकन किया। मंडल सुरक्षा अधिकारी मेजर मीनाक्षी चौधरी (सेवानिवृत्त) ने अतिथि पर्यवेक्षकों और उपस्थित प्रतिभागियों का स्वागत किया। सर्कल प्रमुख श्री आलोक कुमार ने नियमित फायर मॉक ड्रिल और प्रक्रियाओं के महत्व पर जोर दिया। इसके बाद, एफएसओ ने आग की कुछ घटनाओं का वर्णन किया जिन्हें विभाग ने हाल के दिनों में नियंत्रित और प्रबंधित किया था। उन्होंने आग लगने की घटनाओं के विभिन्न कारणों, आग से संबंधित सावधानियों, आग के प्रकार और आग बुझाने वाले यंत्रों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सभी प्रकार के अग्निशामक यंत्रों का प्रदर्शन कर घरेलू गैस सिलेंडरों में लगने वाली आग पर कैसे काबू पाया जाए, इसके बारे में विस्तार से बताया। उपस्थित केनरा बैंक के समस्त स्टाफ ने उत्साहपूर्वक आग बुझाने वाले यंत्रों के प्रयोग का अभ्यास किया। उप महाप्रबंधक श्री संजय कुमार ने विस्तृत एवं सजीव व्याख्यान सह प्रदर्शन के लिए अग्निशमन विभाग की टीम को धन्यवाद दिया।