अवधनामा संवाददाता
यातायात माह नवम्बर के समापन पर नाट्य मंचन से बताया जीवन का महत्व
देवेन्द्र राय ग्रुप ने कॉलेज परिसर में दी दमदार प्रस्तुति
ललितपुर। यातायात माह नवम्बर के जागरूकता कार्यक्रम का श्री वर्णी जैन इण्टर कालेज में समापन समारोह पूर्वक आयोजन किया गया। जिसमें रंगमंच के मजे हुये कलाकार देवेन्द्र राय ने बताया कि यातायात माह नवम्बर में देवेन्द्र राय एण्ड ग्रुप के कलाकारों ने विभिन्न कॉलेजों में जाकर सड़क सुरक्षा पर आधारित नाटक सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का मंचन करके यातायात नियमों के बारे में छात्र छात्राओं व कालेजों के समस्त टीचर्स स्टाफ को जागरूक करने का काम किया। समापन अवसर पर यातायात जागरूकता पर आधारित नाटक सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा की देवेन्द्र राय एण्ड ग्रुप के कलाकारों ने दमदार प्रस्तुति दी। कलाकारों की प्रस्तुतियों को अतिथियों ने छात्र-छात्राओं ने व विद्यालय के समस्त टीचर्स, स्टाफ ने तालियों की गडग़ड़ाहट से काफी सराहा। कलाकारों ने नाटक का मंचन करके बताया गया कि दुपहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठाये, नशे की हालत में वाहन न चलाये, वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें, तेज रफ्तार में वाहन न चलाये, 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे वाहन न चलाये, वाहन चालक बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन न चलाये, वाहन चालक सड़क पर वाहन चलाते समय किसी भी वाहन को ओबरटेक न करें। वाहन चालक दाये बाये मुड़ते समय इंडिकेटर का प्रयोग करें, फोरव्हीलर वाहन चालक सड़क पर वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट का प्रयोग करें, सड़क पर वाहन चलाते समय कभी भी हमें यातायात नियमों का उल्लंघन नही करना चाहिये। हमेशा यातायात नियमों का पालन करना चाहियें क्यो कि वाहन चालकों द्वारा की गई जरा सी लापरवाही कितनों का सुहाग छीन लेती है और कितनो को अनाथ बना देती है। इसलिये आप सभी यातायात नियमों का पालन करें, जिससे अपना व दूसरो का भी जीवन सुरक्षित रहे यातायात नियमों के बारे में दी गई। जानकारी ही इसका बचाव नही है। जानकारी पर अमल करना ही इसका बचाव है। कलाकारों के हाथों में तख्तियां भी थी जो सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के बारे में जागरूकता का सन्देश दे रही थी। अंत में पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने अपने हाथों से नाटक के सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और कलाकारों को बधाई दी। इसके अलावा भी पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने यातायात प्रभारी आलोक कुमार तिवारी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मौके पर पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक, सीओ सदर अभय नारायण राय, यातायात प्रभारी आलोक कुमार तिवारी व रंग मंच के मंझे हुये कलाकार देवेन्द्र राय को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक, सीओ सदर अभय नारायण राय, एआरटीओ मोहम्मद कय्यूम, यातायात प्रभारी आलोक कुमार तिवारी, श्रीवर्णी जैन इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य अजब सिंह उपस्थित रहे। नाटक कलाकारों में देवेन्द्र राय, सोहित जैन बजाज, विमल कुमार, कृष्ण गोपाल शर्मा, राहुल रैकवार, सतीश कुमार, समीर कुशवाहा, रोहित सिंह ठाकुर, गौरव शामिल रहे। मंच का सफल संचालन सत्येंद्र सिंघई ने किया।