अवधनामा संवाददाता
लाखों रूपए खर्च कर नगर द्वारा मंगाया गया है वाटर टैंक
शादी–विवाह व सार्वजनिक स्थलों के बजाय ईंट भट्ठा को दे रहा सेवा
24 घंटे के लिए नगर से कटी है रसीद, पिछले तीन दिनों से ईंट भट्ठा वाटर टैंक था मौजूद
मथौली, कुशीनगर। नगर पंचायत मथौली में जिम्मेदारों की मिली भगत से नगर का वाटर टैंक कस्बे में सेवा न देकर एक ईंट भट्ठा को सेवा दे रहा है। नगर प्रशासन के इस रवैए का खूब किरकिरी हो रही है, लेकिन जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए है। हालांकि नगर का एक कर्मचारी ने बताया कि 24 घंटे के लिए किराए पर रसीद कटी है, लेकिन कस्बे के लोगों द्वारा बताया गया कि पिछले तीन दिनों से ईंट भट्ठा पर वाटर टैंक मौजूद था।
बता दें कि लाखों रूपए खर्च कर नगर पंचायत मथौली में वाटर टैंक मंगवाया गया है। यह वाटर टैंक इस गरज से मंगवाया गया है कि कस्बे में शादी–विवाह हो या कोई सार्वजनिक कार्य में इस वाटर टैंक का उपयोग किया जा सके लेकिन नगर प्रशासन की लापरवाही से ये वाटर टैंक सार्वजनिक जगहों पर सेवा न देकर पिछले कई दिनों से कस्बे के वार्ड नंबर 9 में स्थित एक एक ईंट भट्ठा को सेवा दे रहा है, जो नगर प्रशासन पर सवाल खड़ा कर दिया है। कस्बे के पूर्व प्रत्याशी राकेश यादव उर्फ भोला, लक्ष्मण वर्मा, मोनू शर्मा, सोनू मद्धेशिया, राजू यादव, गोपी यादव, दीपक गुप्ता, रोहित वर्मा, अशोक यादव, घनश्याम शर्मा, आनंद जायसवाल आदि लोगों ने बताया कि नगर का वाटर टैंक मनमाने तरीके से निजी प्रयोग में लाया जा रहा है। जबकि मुख्य चौराहे पर पूरब दिशा में सुंदरीकरण का कार्य हो रहा है वहां ठिकेदार द्वारा उक्त दिशा में मिट्टी व बालू छोड़ दिया गया है, जो वाहनों के आने जाने से उड़कर व्यापारियों के दुकानों में धूल पट जा रहे है, लेकिन नगर प्रशासन इस टैंक से पानी यहां डलवाने के बजाए ईंट भट्ठे को टैंक से पानी दे रहे है।
इस संबंध में अधिशाषी अधिकारी मथौली सीमा राय से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि किराया पर दिया गया है। नगर से इसकी रसीद कटी है, आमदनी के लिए किराया पर दिया जा सकता है।