अवधनामा संवाददाता
बेखौफ सड़को पर प्रतिबंधित ट्राला चलने से दुर्घटना की बढ़ी संभावना
पूर्व में हाटा–कप्तानगंज मार्ग पर सेमरा व लक्ष्मीपुर में एक्सल टूटने से पलट गया था ट्राला
कुशीनगर। जिले में अफसरों के आदेश को ठेंगा दिखा ओवरलोडिंग गन्ना लदे ट्राला फर्राटा मार रहे है। जिससे दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है। अभी कुछ ही दिनों पूर्व हाटा–कप्तानगंन मार्ग पर स्थित सेमरा व लक्ष्मीपुर गांव के समीप ट्राला का एक्सल टूटने से पलट गया था जिससे बड़ी घटना होने से बच गई
बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले लोगो की सुरक्षा के दृष्टिगत बैठक कर डीएम उमेश मिश्रा ने पूर्णतः रोक लगाने का आदेश दिया था। सुगर मिलो को कुशीनगर जिले के ए आर टी ओ मोहम्मद अजीम खान ने भी लिखित आदेश जारी कर प्रतिबंधित ट्रालो को बंद के आदेश दिए। बावजूद उसके मिलो से जुड़े गन्ना ढुलाई के माफियाओं और मिल प्रबंधन को कोई असर नही हैं। प्रतिबन्ध ट्रालों से हो रही ढुलाई से आम जनता परेशान हैं तो वही कृषि कार्यों में रजिस्ट्रेशन वाले ट्रैक्टरों को कमर्शियल प्रयोग कर सरकार के राजस्व को भी चुना लगाया जा रहा है। ट्राला प्रतिबन्ध होने के वावजूद भी इन ट्रालों पर मानक से अधिक गन्ना लादकर ले जा रहे है। कुछ दिन पूर्व पडरौना क्षेत्र में प्रतिबंधित ट्राले पर लदे गन्ने के टच में सड़क के ऊपर से जा रही लाइट आ गई। जिससे राहगीर बाल बल बचे। किसी ने डीएम को इस घटना की सूचना दी सूचना पाते डीएम ने अधिकारियों को मौके पर भेजा। जिसके बाद दो गन्ना लदे ट्राले और टैक्टर को सीज किया गया। यह कार्यवाही एसडीएम पडरौना ने की इस कार्रवाई से गन्ना किसानों की आड़ में सक्रिय माफियाओं में हड़कंप मच गया।
मिल प्रबंधनों के ऊपर कोई प्रभाव नहीं
कहना न होगा कि कुशीनगर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के सख्त निर्देशों के बाद भी कुशीनगर जिले में मिल प्रबंधन के ऊपर कोई प्रभाव नहीं है। अवैध रूप से निर्मित ट्रालोंं से क्षमता से अधिक वजन का गन्ना लाद कर ढुलाई का कार्य जोरों पर चल रहा है। जिससे आम जीवन खतरे में है। बावजूद उसके जिम्मेदार आंखें मूंदे हुए हैं। यातायात विभाग मिल द्वारा दिए गए झूठे आश्वाशन और अपने कागजी कोरमपूर्ती की दुहाई दे रहा था।
अवैध ट्रालो के संचालन पर रोक लगाने के लिए दिया ज्ञापन
कुशीनगर। जिले में मिलों के संचालन शुरू होने बाद जिम्मेदारों की मनमानी से संचालित मानकों से बड़े ट्रालो के कारण आम लोग काफी परेशान है। अधिकारियों के कागजी आदेशो पर भी मिल प्रबन्धन अवैध ट्रालो का संचालन नही रोक रहा। जिससे आम लोगो की जिंदगी खतरे में है। जिसको लेकर किसान यूनियन की एक इकाई के जिलाध्यक्ष रामचंद्र सिंह ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप बन्द कराने की मांग किया है।