कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से 30 मार्च तक उड़ान बंद, यात्रीय परेशान

0
239

अवधनामा संवाददाता

घरेलू उड़ान पर संकट के बादल, स्पाइस जेट ने 24 दिन से बंद रखा है उड़ान

पर्यटन के सीजन में टिकट न मिलने से विदेशी व स्थानीय यात्री निराश

कुशीनगर। त्योहार और पर्यटन के सीजन में एक तरफ ट्रेनों व बसों में जगह नहीं मिल रही है। वहीं जिले के इकलौते अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दिल्ली की यात्रा पिछले 24 दिन से बंद है। सेवा प्रदाता कंपनी स्पाइस जेट ने उड़ान पर तकनीकी कारण से 30 नवंबर तक रोक लगा रखी है। स्थानीय लोगों ने उड़ान के लिए टिकट की बुकिंग के ऑन लाइन प्रक्रिया शुरू की तो बंद मिला। वेबसाइट पर 30 मार्च तक उड़ान बंद होने की सूचना दी जा रही है।

अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण बौद्ध राष्ट्रों के सैलानियों सहित स्थानीय लोगों को यातायात की बेहतर सुविधा देने के लिए हुआ था। महात्मा बुद्ध की इस महापरिनिर्वाण स्थली पर म्यांमार, वर्मा, थाईलैंड, चीन, जापान सहित अन्य राष्ट्रों से आने वाले सैलानी पूरे बौद्ध सर्किट का भ्रमण कर सकें। कोराेना काल की वजह से इस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए विमानों की उड़ान नहीं हो सकी। वहीं, लोगों की सहूलियत के लिए दिल्ली से कुशीनगर के लिए घरेलू उड़ान की सुविधा शुरू की गई। इसके लिए स्पाइस जेट कंपनी को उड़ान सेवा देने के लिए अधिकृत किया। कंपनी ने पूर्वांचल के मुख्य त्योहार दिवाली, छठ और कुशीनगर के पर्यटन के सीजन में सेवा ही बंद कर दी। यहां तक कि इस हवाईअड्डे से एयर टिकट की बुकिंग भी बंद है। एयरपोर्ट अथॉरिटी से बात करने पर पता चल रहा है कि केवल ऑपरेशनल कारणों से फ्लाइट कैंसिल हो रही है।

20 अक्तूबर 2021 को प्रधानमंत्री ने किया था लोकार्पण

कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का लोकार्पण 20 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। अंतरराष्ट्रीय उड़ान शीघ्र शुरू होने की संभावना जताई गई थी। यह आस अधूरी ही रह गई। दिल्ली से कुशीनगर के लिए घरेलू उड़ान शुरू कराई गई थी। वह भी पिछले 23 दिन से बंद है। वहीं, कंपनी के वेबसाइट पर मार्च तक कोई फ्लाइट नहीं दिखा रहा है।

एयरपोर्ट पर विमानन सेवा दे रही स्पाइस जेट कंपनी की ओर से 30 नवंबर तक ऑपरेशनल कारणों से फ्लाइट रद्द्कर दी गई है। आगे कैंसिल होने की कोई सूचना अभीं नही मिली है।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here