लोकसभा चुनाव को लेकर पदाधिकारी को दी गई जिम्मेदारी

0
196

अवधनामा संवाददाता

कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर आयोजित की गई बैठक नवनियुक्त प्रदेश सचिव को किया गया सम्मानित

सोनभद्र/ब्यूरो।मंगलवार को जिला शहर कांग्रेस कमेटी सोनभद्र के कार्यालय पर लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर कार्यकर्ताओं की बैठक आहूत की गई बैठक में सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रदेश सचिव ई0 जितेंद्र पासवान का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया प्रेस को दिए गए बयान में नवनियुक्त प्रदेश सचिव इंजीनियर जितेंद्र पासवान ने कहा कि एक आम कार्यकर्ता को पार्टी ने प्रदेश सचिव बना कर जो सम्मान दिया है आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में निष्ठा एवम प्रतिबद्धता के साथ अपने जनपद एवं प्रभार क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष का आभार व्यक्त करता हूं और उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरूंगा अपने जनपद के तमाम साथी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं । जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गौड़ एवं शहर अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मल्लिकार्जुन खड़गे , सोनिया गांधी , राहुल गांधी , प्रियंका गांधी , एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी दलित गौरव संवाद चल रही है वहीं पर सोनभद्र के लिए गौरव की बात है कि नगवा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष राजीव गांधी पंचायती राज के पूर्व जिला अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पीसीसी सदस्य इंजीनियर जितेंद्र पासवान जी को आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए बड़ी जिम्मेदारी दी है जिसके लिए सोनभद्र जनपद के समस्त कांग्रेस जनों के तरफ से शीर्ष नेतृत्व का आभार एवं अभिनंदन है । इंजीनियर जितेंद्र पासवान जी मूल रूप से खलियारी गांव के रहने वाले हैं वह खलियारी ग्राम प्रधान के रूप में भी पूर्व में कार्य कर चुके हैं पार्टी के विभिन्न बैठकों एवं राष्ट्रीय स्तर के प्रोग्राम में भी सहभागीय बन चुके हैं शीर्ष नेतृत्व का यह फैसला आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस के लिए वरदान साबित होगा और रावटसगंज संसदीय सीट जीतकर कार्यकर्ता अपने शीर्ष नेतृत्व को रिटर्न गिफ्ट देंगे l कार्यवाहक जिला अध्यक्षों पीसीसी सदस्य हाजी फरीद अहमद ने कहा कि जनपद ही नहीं बल्कि इस कमिश्नरी से हम सब के साथी इंजीनियर जितेंद्र पासवान को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का सचिव बना कर शीर्ष नेतृत्व ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह की अलख जगा दी है कार्यकर्ता पूरे मन से 2024 के चुनाव में अपनी संपूर्ण ताकत झोंकते हुए रावटसगंज संसदीय सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करेंगे। जिला उपाध्यक्ष जगदीश मिश्रा ने कहा कि पार्टी ने आम कार्यकर्ता को प्रदेश में नेतृत्व देकर सोनभद्र जनपद को गौरवान्वित किया है हम सब पूरी मेहनत और लगन के साथ आगामी चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को जीतने के लिए कृत संकल्पित है l स्वागत करने वालों में जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गौड़, शहर अध्यक्ष राजीव कुमार त्रिपाठी, कार्यवाहक अध्यक्ष हाजी फरीद अहमद , जिला उपाध्यक्ष श्री जगदीश मिश्रा,चतरा ब्लॉक के अध्यक्ष निगम मिश्रा , बभनी ब्लाक के अध्यक्ष राजेंद्र भारती ब्लॉक के अध्यक्ष बंशीधर देव पांडे शहर कांग्रेस कमेटी के आशीष कुमार शुक्ला प्रदीप कुमार चौबे, देवेंद्र शर्मा ,प्रांजल श्रीवास्तव, अजीत वियार एनएसयूआई के गणेश विश्वकर्मा, आरपी राही, अंशु मद्धेशिया सहित अनेक कार्यकर्ताओं पदाधिकारी शामिल रहे ।
भवदीय

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here