अवधनामा संवाददाता
कन्याओं के मां को दिया गया अंग वस्त्र सहित उपहार
कुशीनगर। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अन्तर्गत मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कालेज का दर्जा प्राप्त संयुक्त जिला चिकित्सालय में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान बीते तीन दिनो मे जन्म लिए कन्याओं का उल्लास के साथ जन्मोत्सव मनाया धूमधाम से मनाया गया और कन्याओं के मां को अंग वस्त्र, वेबी किट व मिष्ठान वितरण किया गया। कार्यक्रम में उप्र मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, उप्र मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), उप्र मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना सहित महिला कल्याण द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की जानकारी दी गई। मौके पर एच एस राय मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एचएस राय, जिला प्रोवेशन अधिकारी विनय कुमार, नर्स ऑफिसर राजेश्वरी कुमारी, जिला समन्वयक प्रीति, वन्दना, वन स्टॉप सेन्टर के रीता यादव, गंगाधर मिश्र, चाईल्ड लाईन से आदर्श सिंह, जिला प्रवेशन कार्यालय के राजू कुमार आदि उपस्थित रहें।
इनके कन्याओं को मनाया गया जन्मोत्सव
अंजली पत्नी रामा, अर्चना पत्नी सुनील गुप्ता, पुनिता देवी पत्नी दीपक गौतम, सहीना खातून पत्नी मजहर अंसारी, नसीरा खातून पत्नी कलामुद्दीन अंसारी, आदि को अंग वस्त्र, बेवी किट, खिलौना व मिष्ठान, उपहार स्वरूप दिया गया।