अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/विंध्याचल) एनटीपीसी विंध्याचल मे संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) श्री ई सत्य फणि कुमार, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री राजेश भारद्वाज ने दिनांक 26.11.2023 को अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भारतीय संविधान की प्रस्तावना पढ़कर सुनाई। एनटीपीसी विंध्याचल के कर्मचारियों ने संविधान में निहित मूल्यों और सिद्धांतों को बनाए रखने और राष्ट्र के कानून का पालन करने वाले नागरिकों के रूप में नेतृत्व करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भारत लोकतंत्र की जननी पर आधारित ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अधिक संख्या में अधिकारियों एवं कर्मचारियों नें भाग लिया।
संविधान दिवस पर भारत के संविधान को अपनाने के उपलक्ष्य में हर साल 26 नवंबर को भारत में मनाया जाता है। भारतीय संविधान को औपचारिक रूप से संविधान सभा द्वारा अपनाया गया था और 26 जनवरी 1950 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर लागू हुआ था।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सभी महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष एवं अन्य अपर महाप्रबंधकगण के साथ-साथ एसोसिएशन के पदाधिकारीगण, वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।