Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurजनपद में ऑफिसर्स क्लब के पुन: संचालन हेतु जिलाधिकारी ने ली बैठक

जनपद में ऑफिसर्स क्लब के पुन: संचालन हेतु जिलाधिकारी ने ली बैठक

अवधनामा संवाददाता

सुविधाओं के विकास एवं क्लब के संचालन हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश
पूर्व रजिस्ट्रेशन एवं वित्तीय गतिविधियों की अध्ययन स्थिति उपलब्ध कराने के निर्देश

ललितपुर। जनपद में ऑफिसर्स क्लब के पुन: संचालन हेतु जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने संबंधित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। जिलाधिकारी ने समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्लब के रजिस्ट्रेशन एवं उसके वित्तीय गतिविधियों, बैंक खाते के संचालन एवं ट्रांजेक्शन की अध्ययन स्थिति लेते हुए यदि आवश्यकता हो तो रिन्यूअल करा लें। क्लब में सुविधाओं के विकास एवं संचालन हेतु जनपद के प्रतिष्ठित लोगो एवं पूर्व सदस्यों से सुझाव लें, तत्पश्चात मानक तय करते हुए उसके आधार पर प्रस्ताव तैयार करें। बैठक में बताया गया की निवर्तमान जिलाधिकारी द्वारा ऑफिसर्स क्लब के लिए प्रयास किया था, तभी से ये क्लब चल रहा था। इसमें ऑफिसर्स और प्राइवेट मेंबर्स शामिल थे, 2012 में क्लब को भंग करते हुए नगर पालिका से संचालन कराया गया था,जिसमे कमेटी के माध्यम से प्राइवेट मेंबर्स का चयन किया गया था। क्लब में जिम, स्पोर्ट्स, पारिवारिक समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि आयोजन किए जाते थे। बैठक में एसपी मो.मुश्ताक, सीडीओ कमलाकांत पांडेय, डीएफओ गौतम सिंह, एडीएम अंकुर श्रीवास्तव, सीओ सिटी अभयनारायण राय, ईओ निहालचंद्र, डीआईओएस ओपी सिंह, अवर अभियंता विनियमित क्षेत्र ओमप्रकाश मालवीय, क्लब के मेंबर एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular