अवधनामा जिला सवांदाता हिफजुर्रहमान
हमीरपुर : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सम्प्रति चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाये जाने हेतु दिनांक 23.11.2023 को जनपद हमीरपर के अन्तर्गत इण्टर कालेजों एवं डिग्री कालेजों के प्रधानाचार्यों के साथ अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार मिश्रा ने बैठक की। उक्त बैठक में समस्त प्रधानाचार्यों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानसार 18-19 आयु वर्ग के ऐसे मतदाता जो मतदाता सूची में पंजीकृत नहीं है का शत-प्रतिशत पंजीकरण कराने के निर्देश प्रदान किये। इस हेतु डिप्टी कलेक्टर खालिद अन्जुम को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक कालेज में एक विशेष कैम्प का आयोजन अनिवार्य रूप से किया जाये जिसमे सभी छूटे हुए अर्ह युवा एवं महिला मतदाताओं का पंजीकरण किया जा सके।
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अवधि की समाप्ति से पूर्व समस्त प्रधानाचार्यों द्वारा यह प्रमाण-पत्र दिया जायेगा कि उनके विद्यालय में अध्ययनरत समस्त अर्ह छात्र/छात्राओं का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कर लिया गया है एवं कोई भी अवशेष नहीं है। श्री अन्जुम द्वारा समस्त जनों को अवगत कराया गया कि मतदाता सूची से सम्बन्धित किसी भी समस्या के निस्तारण के लिए टोलफी हेल्पलाइन नं0 1950 या 9454418041 पर सम्पर्क कर सकते हैं। उक्त बैठक में श्री खालिद अन्जुम, डिप्टी कलेक्टर, श्री केके ओझा, जिला विद्यालय निरीक्षक/नोडल अधिकारी स्वीप, श्री अकबर अली, स्वीप कोआर्डिनेटर, श्री धर्मेन्द्र सिंह पाल, कनिष्ठ सहायक जिला निर्वाचन कार्यालय सहित समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।