यह इमल्शन लैक्टुलोज़ की ताकत से कब्ज़ की लंबी समस्या में आराम पहुंचाता है
इस संवेदनशील समस्या से निपटने के लिए जारी की गई एक एनिमेटेड फिल्म
लखनऊ। सिप्ला लिमिटेड ने EASYLAX L को लॉन्च (प्रारंभ) किया है। कब्ज़ से राहत पाने के लिए ईज़ीलैक्स फ्रेंचाइजी (मताधिकार) के तहत यह उत्पाद कंपनी की मौजूदा रेंज (श्रेणी) में एक नया संकलन है।
कंपनी के मौजूदा लैक्ज़ेटिव की मिल्क ऑफ मैगेशिया रेंज के नए उत्पाद EASYLAX L वैरिएंट (विविधता) में प्रति 15 मिली में 10 ग्राम लैक्टुलोज़ है और यह इसका मुख्य तत्व है। यह मलत्याग में आसानी के लिए कोलन तक पानी का प्रवाह करने में मदद करता है।
लॉन्च के मौके पर कंपनी ने एक एनिमेटेड फिल्म भी लॉन्च की है, जिसमें कब्ज़ जैसे संवेदनशील मुद्दे से निपटने के लिए एक मजेदार (प्रसन्नचित्त) तरीका अपनाया गया है। यह एक व्यापक और अक्सर नजरअंदाज कर दी जाने वाली समस्या है, जिससे 30% से भी ज्यादा भारतीय आबादी प्रभावित है।
कंपनी कब्ज़ की पुरानी बीमारी से पीडि़त लोगों को ही राहत पहुंचाना नहीं चाहती, बल्कि इसके शुरूआती पीड़ितों की भी मदद करना चाहती है। इस कैम्पेन में एक एनिमेटेड तरीके को अपनाया गया है, जिसमें जंक फूड की पूरी यात्रा को दर्शाया गया है। कैसे जंक फूड टनल (सुरंग) में फंसा हुआ है और बाहर निकलने के लिए संघर्ष कर रहा है। इसके लिए एक चीज की सबसे ज्यादा जरूरत है, और वह है एक जोरदार पुश। EASYLAX L फंसे हुए भोजन के लिए उसी पुश (धक्के) की तरह काम करता है, और बड़ी ही सहजता से समस्या को दूर कर देता है।
इस अनूठी फिल्म का प्रयास, कब्ज़ को लेकर जागरूकता फैलाना और पाचन स्वास्थ्य को लेकर एक सकारात्मक चर्चा की शुरूआत करना है। कलात्मक तथा मजाकिया नजरिये को अपनाकर ईज़ीलैक्स ने खुद को दूसरों से अलग खड़ा किया है और हम सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जिस तरह से बात करते हैं, यह उसे एक नए अंदाज में पेश करने की कोशिश कर रहा है।
ईज़ीलैक्स रेंज के विषय में
ग्राहकों के लिए EASYLAX , कब्ज़ के अलग-अलग चरणों के लिए 4 एसकेयू (शेयर रखने की इकाई) में उपलब्ध है।
EASYLAX L एक शुगर फ्री (चीनी मुक्त) और फिलहाल लेमन फ्लेवर (नींबू के स्वाद) में उपलब्ध है। यह इमल्शन अभी 200 एमएल और 100 एमएल में उपलब्ध है, जिसकी कीमत क्रमश: 258.30 रुपए और 129.15 रुपए है। यह भारत में सभी दवा की दुकानों और ई-फार्मेसी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।
आभार सूची:
अभिकर्तृत्व: द वॉम्ब कम्युनिकेशंस
उत्पादन गृह: वैभव स्टूडियो
सिप्ला लिमिटेड के विषय में
वर्ष 1935 में संस्थापित, सिप्ला एक वैश्विक फार्मास्युटिकल कंपनी है, जो भारत, दक्षिण अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका में अपने घरेलू बाजारों और विनियमन वाले तथा उभरते बाजारों में चुस्त और स्थायी वृद्धि, कॉम्पलेक्स जेनेरिक्स और पोर्टफोलियो की मजबूती पर केन्द्रित है। रेस्पिरेटरी, एंटी-रेट्रोवाइरल, यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, एंटी-इंफेक्टिव और सीएनएस सेगमेन्ट्स में हमारी दक्षता विख्यात है। विश्व में हमारे 47 उत्पादन स्थल 50 से अधिक डोजेज फॉर्म्स और 1500 से अधिक उत्पादों का उत्पादन अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी से करते हैं, जिससे हमारे 80 से अधिक बाजार लाभान्वित होते हैं। सिप्ला भारत का तीसरा सबसे बड़ा फार्मा (आईक्यूवीआईए एमएटी अक्टूबर 2023), दक्षिण अफ्रीका के फार्मा प्रिस्क्रप्शन मार्केट में दूसरा सबसे बड़ा (आईक्यूवीआईए एमएटी अक्टूबर 2023) और यूएस जीएक्स इनहेलेशन प्रोडक्ट्स में प्रेस्क्रिप्शन में (आईक्यूवीआईए एमएटी अक्टूबर 2023) चौथी सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। विगत आठ दशकों से सिप्ला रोगियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव कर रहा है। वर्ष 2001 में हमने अफ्रीका में एक डॉलर से कम प्रतिदिन में एचआईवी/एड्स की ट्रिपल एंटी-रेट्रोवाइरल थेरैपी प्रस्तुत की थी, जिससे एचआईवी मूवमेंट में समावेश, पहुँच और वहन करने की योग्यता को बल मिला। सिप्ला एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट नागरिक है और स्वास्थरक्षा के क्षेत्र में उसका मानवतावादी दृष्टिकोण ‘केयरिंग फॉर लाइफ’ उक्ति पर आधारित है, अपने कार्यस्थलों के आस-पास मौजूद समुदायों के साथ इसके प्रगाढ़ संबंध हैं और यह वैश्विक स्वास्थ्य निकायों, समकक्षों तथा साझीदारों का पसंदीदा भागीदार है। अधिक जानकारी के लिये कृपया www.cipla.com देखें या Twitter, Facebook, LinkedIn पर क्लिक क