Saturday, May 17, 2025
spot_img
HomeMarqueeस्वच्छ पेयजल सप्लाई से कितने बदल गए गांव

स्वच्छ पेयजल सप्लाई से कितने बदल गए गांव

अवधनामा संवाददाता

जल ज्ञान यात्रा से स्कूली बच्चों को मिली सीख

– सोनभद्र जिले में नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की अनूठी पहल
– जल जागरूकता के लिए निकाली गई “जल ज्ञान यात्रा”
– जल ज्ञान यात्रा को जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने दिखाई हरी झण्डी
– छात्रों ने किया बेलाही ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना का भ्रमण
– 210 गांवों को बेलाही ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना से मिल रहा लाभ
– एडीएम आशुतोष कुमार दुबे ने डब्ल्यूटीपी पर स्कूली बच्चों को दिलाई जल शपथ
– करमांव गांव स्थित 26 एमएलडी के डब्ल्यूटीपी पर छात्रों ने जाने जल शोधन के लाभ
– बच्चों ने हर घर जल योजना से गांव-गांव पहुंचाई जा रही वाटर सप्लाई प्रक्रिया देखी
– जल निगम की लैब में स्कूली बच्चों ने जाने पानी की जांच के फायदे

अवधनामा (सोनभद्र/ब्यूरो) जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना ने सोनभद्र के गांवों की तस्वीर बदल दी है। अब यहां किसी भी तरह से पानी का संकट नहीं है। नदियों और बांधों पर इंटेक वेल बनाए गए हैं। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने के साथ ही पानी की टंकियां भी बनाई गई हैं। पाइपलाइनों का जाल बिछाकर गांव-गांव में हर घर तक शुद्ध पेयजल की सप्लाई की जा रही है। स्वच्छ पेयजल पहुंचने से बीमारियों में कमी के साथ समय की बचत भी हो रही है। … इस बात की जानकारी बुधवार को सोनभद्र के सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की अनूठी पहल “जल ज्ञान यात्रा” में दी गई। छात्रों को बताया गया कि अकेले धंधरौल बांध से संचालित बेलाही ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना से करीब 210 गांव के लोग लाभान्वित हो रहे हैं।

सोनभद्र में जल ज्ञान यात्रा का शुभारंभ जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह, एडीएम आशुतोष कुमार दुबे और जल निगम (ग्रामीण) के अधिशासी अभियंता महेन्द्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। स्कूली बच्चों को सबसे पहले बेलाही ग्राम समूह पेयजल योजना के करमांव गांव स्थित 26 एमएलडी के डब्ल्यूटीपी ले जाया गया। यहां स्कूली बच्चों ने जल शोधन की प्रक्रिया देखी। उन्हें हर घर जल योजना से ग्रामीणों तक पहुंचाई जा रही वाटर सप्लाई की जानकारी दी गई। एडीएम आशुतोष कुमार दुबे ने स्कूली बच्चों को जल शपथ भी दिलाई। स्कूली बच्चों ने पानी जांच के लिए बनाई गई प्रयोगशाला भी देखी और एफटीके किट से की जाने वाली पानी जांच की उपयोगिता को समझा। पहली बार स्कूली बच्चों को गांवों में घर-घर तक पहुंचाई जा रही पेयजल सप्लाई की प्रक्रिया देखने को मिली, जो उनके लिए यादगार बन गई। कम्पोजिट विद्यालय, कैराही कला, छत्रा के स्कूली बच्चों ने योजना पर बनाए गये गीत का भी प्रस्तुतिकरण किया। परिसर में ही नुक्कड़-नाटक और जल जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। स्कूली बच्चों को जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना से ग्रामीणों को मिल रहे लाभ के बारे में बताया गया। जल संचयन और जल संरक्षण के प्रति जागरूक भी किया गया। जल जागरूकता पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने भाग लिया। जल ज्ञान यात्रा के समापन पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले स्कूली बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular