अवधनामा संवाददाता
छठ मईया के गीतों से गुंजायमान रहा एनटीपीसी विंध्याचल का लेक पार्क
सोनभद्र/विंध्यनगर विगत वर्षो के भाति इस वर्ष भी एनटीपीसी-विंध्याचल के लेक पार्क में छठ पर्व उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाया गया। छठ पर्व भगवान भास्कर को समर्पित एवं पवित्रता एवं सदभावना का प्रतीक है । इसे श्रद्धालु तीन दिवस तक पूर्ण पवित्रता एवं भक्ति भाव के साथ मानते है । इस दौरान आवासीय परिसर तथा आस-पास के हजारो श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर इस कार्यक्रम में सहभागिता निभाई । छठ पर्व के आयोजन में शाम को अस्त चलगामी सूर्य को अर्ध्य देने के लिए उपस्थित श्रद्धालुओं का सैलाब लगा रहा ।
इस दौरान देर रात तक लेक पार्क छठ मईया के गीतों से गुंजायमान होता रहा । छठ पर्व में हुये आयोजन के दौरान लेक पार्क ,मंदिर कॉम्प्लेक्स एवं सरोवर को आकर्षक विद्युतीय झालरों से सजाया गया था।
आयोजन में परियोजना प्रमुख(विंध्याचल श्री ई सत्य फणि कुमार , महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री राजेश भारद्वाज,महाप्रबंधक(मानव संसाधन) श्री प्रबीर कुमार बिस्वास, अध्यक्षा (सुहासिनी संघ) श्रीमती सरोजा फणि कुमार, उपाध्यक्षा(सुहासनी संघ) श्रीमती सुभा भारद्वाज के साथ विंध्याचल के सभी अधिकारीगण के साथ-साथ सुहासनी संघ की पदाधिकारी एवं सदस्याएँ मौजूद रहीं । साथ ही इस कार्यक्रम में यूनियन/एसोसिएशन के पदाधिकारी भी उपस्थित रहें। छठ पर्व को लेकर लेक पार्क स्थित सरोवर में हजारों महिलाओं द्वारा शाम को अस्त चलगामी सूर्य को अर्ध्य दिया गया एवं व्रती महिलाओं ने प्रात: पूजा-अर्चन के बाद उगते हुये सूरज को अर्ध्य देकर व्रत का पारण किया ।
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए छठ पुजा समिति श्री उमेश कुमार (अध्यक्ष), श्री नवनीत कुमार (उपाध्यक्ष), श्री सरोज कुमार झा(सचिव) एवं श्री धर्मेंद्र कुमार (सयुंक्त सचिव) एवं सीआईएसएफ इकाई के बल सदस्यों सहित विंध्याचल की विभिन्न विभागों का सराहनीय सहयोग रहा। इस अवसर पर छठ पुजा समिति द्वारा भक्तों एवं आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद भी वितरित किया गया।