निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पूरी तरह अनुपालन सुनिश्चित किया जाए:-एम0पी0 सिंह

0
1305

अवधनामा संवाददाता

हरदोई। आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में मतदाता पुनरीक्षण कार्य के संबंध में ईआरओ व एईआरओ की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों से अपने समक्ष पोर्टल खुलवाया तथा फॉर्म 6, फॉर्म 7 व फॉर्म 8 भरने की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्राप्त आवेदनों का ससमय निस्तारण कराया जाए तथा ऑनलाइन फीडिंग सुनिश्चित की जाए। समस्त ईआरओ समस्त एईआरओ के कार्यों की निगरानी करते रहें। बूथ पर तैनात बीएलओ से लगातार संवाद करते रहें। जिलाधिकारी ने ईआरओ से निर्वाचन से संबंधित विभिन्न सवाल पूंछे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पूरी तरह अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। स्वयं आयोग के निर्देशों को पढ़ें तथा जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले बीएलओ तक निर्देशों को पहुंचाएं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here