अस्थाई घाटों का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जाए:-जिलाधिकारी

0
1258

अवधनामा संवाददाता

हरदोई. आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में राजकीय मेला बेरिया घाट के आयोजन के संबंध में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि अस्थाई घाटों के निर्माण का कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जाए। मेला आयोजन स्थल पर पेयजल व शौचालय आदि की उचित व्यवस्था करायी जाए। पानी के टैंकर रखे जाएं। पार्किंग की व्यवस्था उचित स्थान पर की जाए। सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए। पर्याप्त संख्या में गोताखोरों की व्यवस्था की जाए। कार्यक्रम स्थल पर प्रकाश आदि की व्यवस्था की जाए। सफाई की उचित व्यवस्था की जाए। एम्बुलेंस को तैनात रखा जाए। अग्निशमन की उचित व्यवस्था की जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, अधिशासी अभियंता शारदा नहर अखिलेश गौतम व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here