अवधनामा संवाददाता
दर्जनो यात्री जख्मी
वाराणसी से शक्तिनगर जा रही थी बस
सभी जख्मीयो को एम्बुलेंस से भेजा गया जिला चिकित्सालय
सोनभद्र/गुरमा। वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग से यात्रीयो से भरी प्राइवेट सिध्दार्थ बस चोपन थाना क्षेत्र के सलखन बाजार मे शुक्रवार के तकरीबन दो बजे दोपहर बस का अगला चक्का फटने से अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार जा पलटी इस घटना से बस मे सवार यात्रीगण चिख- पुकार करने घटना के बाद सलखन बाजार मे हडकंप मच मौके पर भीड एकत्रित हो गयी सभी स्थानिय बजार के निवासी तत्काल चोपन पुलिस को सूचना देते हुए सभी सवार को बस मे बचाव राहत अभियान चलाकर एक एक बाहर निकालने लगे तकरीबन दर्जनो यात्री घायल हालत मे मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह हमराही जवानो के साथ एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय उपचार हेतू भेजे जहा उपचार बाद सभी जख्मीयो की हालत सामान्य बताई गयी शेष यात्रीयो को दुसरे बस से उनके गतन्य स्थान पर भेजे गए। इस घटना मे राबर्ट्सगंज की तरफ जा रही एक स्विप डिजायर कार भी चपेट मे आने से क्षतिग्रस्त हो गयी उसमे भी संजोग रहा की सवार बाल बाल बच गए घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह भी मौके से पहुंचे मौका मुआयना कर बचाव राहत कार्यो के लिए प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। सभी सभी बस पर यात्री को उनके गतयन्त स्थान पर भेजने के बाद क्रेन मंगाकर पलटी बस को खड़ी कराकर यातायात प्रारम्भ हुआ। घटना के बाद बस का चालक एव कनेटेक्टर फरार बताए गए है।