एयर एशिया अपने नेटवर्क को लगातार बढ़ाते हुए भारतीय बाज़ार को अपनी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध

0
217

 

लखनऊ। एयर एशिया भारत को पूरी दुनिया के साथ जोड़े रखने के लिए प्रतिबद्ध है और इसी दृष्टिकोण के साथ भारतीय विमान उद्योग में अपनी मौजूदगी को लगातार सशक्त बना रही है तथा लाखों भारतीय यात्रियों को एशिया एवं एशिया पेसिफिक के 130 गंतव्यों के साथ जोड़ती है। एयर एशिया अब शॉर्ट-हॉल एयरलाईन्स एयर एशिया मलेशिया (उड़ान कोड एके) और एयर एशिया थाईलैण्ड (उड़ान कोड एफडी) के साथ 10 रूट्स पर सीधे भारत से मलेशिया और थाईलैण्ड के लिए हर सप्ताह 104 उड़ानों का संचालन करती है। इसी तरह मीडियम हॉल एयरलाईन एयर एशिया ग् मलेशिया (उड़ान कोड डी 7) हर सप्ताह 08 उड़ानों के साथ नई दिल्ली और अमृतसर से कुआलालमपुर तक दो सीधे रूट्स उपलब्ध कराती है। भारत के लिए एयर एशिया की सेवाओं में लगातार हो रही बढ़ोतरी सुनिश्चित करती है कि भारत में एयर एशिया के मेहमान कम लागत पर सर्वश्रेष्ठ सेवाओं का लाभ उठा सकें।एयर एशिया एविएशन ग्रुप लिमिटेड ग्रुप के सीईओ बो लिंगम ने कहा, ‘‘भारत हमेशा से एयर एशिया के लिए महत्वपूर्ण मार्केट रहा है और देश में हमारे संचालन में हाल ही मेंहुए बदलावों के साथ हम इस मार्केट को अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम इसी साल जनवरी से नवम्बर के बीच 1,601,601 मेहमानों को अपनी उड़ान सेवाएं उपलब्ध करा चुके हैं, जो बेहतरीन मूल्यों पर उत्कृष्ट कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’ हम भारत में अपनी मौजूदगी को निरंतर सशक्त बना रहे हैं, हमें अपनी विस्तार योजनाओं की घोषणा करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है, जिसमें जल्द ही थिरूवनंतपुरम के लिए नए रूट का लॉन्च भी शामिल है। हम भारत से अन्तर्राष्ट्रीय यात्रा को हर किसी के लिए न सिर्फ सुलभ बल्कि किफ़ायती भी बनाना चाहते हैं। एयर एशिया के साथ आप अब से लेकर 30 सितम्बर 2024 तक कुआला लमपुर, बैंकॉक, बाली, फुकेत, सिडनी आदि की यात्रा कर सकते हैं(रु6,999, ऑल-इन वन-वे)। आज से 26 नवम्बर 2023 तक प्रोमोशनल फेयर, वेबसाईट और एयर एशिया सुपरऐप पर बुकिंग केलिए उपलब्ध हैं।’वन-वे यात्रा के लिए ऑल-इन वन फेयर, में हवाई अड्डा कर, ईंधन अधिभार और अन्य लागू शुल्क शामिल हैं। अन्य नियम और शर्तें लागू।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here