अवधनामा संवाददाता
ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत अब तक लगाए गए 1200 सौ कैमरे
मिल्कीपुर -अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र में ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत सभी गांवों, कस्बों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने और वारदातों का खुलासा करने में सीसीटीवी कैमरों की महत्वपूर्ण भूमिका किसी से छिपी नहीं है। अब तो अधिकांश घटनाओं का पर्दाफाश सीसीटीवी फुटेज से ही हो रहा है।
ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत थाना इनायत नगर, थाना खंडासा व थाना कुमारगंज क्षेत्र के प्रमुख स्थानों और ग्रामीण क्षेत्रों में भी सीसीटीवी कैमरा लगवाया गया है।
पिछले काफी दिनों से पुलिस शासन के निर्देशों के तहत ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान को लेकर सक्रिय है। पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष निगम स्वयं मिल्कीपुर सर्कल के थाना क्षेत्र में पैदल ग्रस्त करते हुए ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगवाए गए सीसीटीवी कैमरा का ज्यायजा ले चुके हैं। मिल्कीपुर सर्कल के थाना कोतवाली इनायत नगर क्षेत्र में 577, थाना कुमारगंज क्षेत्र में 325 व थाना खंडासा क्षेत्र में 300 कुल 1200 सीसीटीवी कैमरे प्रमुख स्थान चौराहा व भीड़भाड़ वाले स्थान पर लगाए गए हैं। नगर पंचायत कुमारगंज चेयरमैन विकास सिंह छोटू ने नगर पंचायत क्षेत्र के खांडसा मोड़ को सीसीटीवी कैमरे से लैस करवाते हुए कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र के प्रमुख चौराहों व भीड़भाड़ वाले स्थान पर सीसीटीवी कैमरा लगवाया जाएगा। ताकि क्षेत्र में होने वाली हर घटनाओं को पुलिस आसानी से देख सकेगी। जिसके सहारे घटना का जल्द खुलासा भी कर सकेगी। कुछ माह पूर्व कस्बा कुमारगंज से एक युवक ने आभूषण की दुकान पर टप्पेबाजी की थी। लेकिन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया था। प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे या लगे रहेंगे तो घटनाओं का खुलासा करना पुलिस के लिए बहुत आसान हो जाएगा।
क्षेत्राधिकारी आशीष निगम ने बताया कि पूरे क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरों से आच्छादित किया जाना है। जिससे अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत सर्किल क्षेत्र में 1200 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में ये कैमरे सहायक साबित होंगे।