अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। भाइयों की रक्षा एवं दीर्घायु होने की कामना का पर्व भैयादूज बड़े ही आस्था व श्रद्धा के साथ मनाया गया। शहर ही नही ग्रामीण क्षेत्रों में विधि विधान से महिलाओं व युवतियों ने व्रत रखकर भाइयों को टीका लगाया व उन्हें बदले में उपहार दिए गए।
मसौली प्रतिनिधि के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में भैया दूज का पर्व बहनों ने अपने भाइयों को तिलक लगाकर उनकी लंबी आयु और सुखी जीवन की कामना कर मनाया। भैया दूज के अवसर पर कस्बे की बाजारों एव चौराहो में रौनक रही। बाजारों में भी खील बताशे नारियल की जमकर खरीदारी हुई पंच दिवसीय दीपोत्सव का अंतिम पर्व भाई दूज धूमधाम से मनाया गया।
रविवार के दिन से शुरु हुआ पंचदिवसीय दीपोंउत्सव पर्व बुधवार को भैयादूज के बाद सम्पन हुआ भैयादूज पर बहनों ने भाईयों की सुख समृद्धि और मंगलकामना के लिए व्रत रखा। कहीं बहनें अपने भाइयों के घर भाई दूज मनाने के लिए पहुंचीं, तो कहीं भाई अपनी बहनों के घर पहुंचे। इस दौरान सुबह से ही बाजार में भीड़ रही। बहनों ने अपने भाइयों के लिए मिठाई, गोला आदि की खरीदारी की। भाइयों ने अपनी बहनों की पसंद के उपहार खरीदे। बहनों ने अपने भाइयों को रोली, चावल से तिलक किया, आरती उतारी और मिठाई खिलाई। साथ ही भाइयों की सुख, समृद्धि और लंबी उम्र की कामना की। भाइयों ने बहनों को आकर्षक उपहार प्रदान किए तथा रक्षा का संकल्प लिया।02