दीप जलाकर धूमधाम से मनाया दीपावली का त्यौहार

0
180

अवधनामा संवाददाता

दीवारी नृत्य का किया शानदार प्रदर्शन

अतर्रा/बांदा। दीपावली पर्व पर जहां कस्बे व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने घर-घर दीप जलाकर धूमधाम से मनाया धार्मिक स्थलों में भी जगह-जगह लोगों ने दीप जलाकर मंगल की कामना की। जमघट के दिन दिवाली नृत्य प्रतियोगिता का जगह-जगह आयोजन हुआ जहां कलाकारों ने दिवारी नृत्य में अपनी कला का प्रदर्शन कर उपहार पुरस्कार में बाजी मारी।
दीपावली का पाव कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्र में लोगों ने बहुत ही धूमधाम से मनाया लोगों ने घर-घर दीप जलाकर मिठाइयां बांटी हुआ जमकर देर रात तक पटाखे जलाकर आतिशबाजी की वहीं कस्बे के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गौरव बाबा धाम में सैकड़ो की संख्या में भक्तों में पहुंचकर दीप प्रज्वलित कर मंगल की कामना की जमघट के दिन कस्बे के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गौरा बाबा में दिवारी नित्य प्रतियोगिता के कलाकारों को जिला पंचायत सदस्य मयंक द्विवेदी द्वारा ठंडाई पिलाकर कलाकारों को पुरस्कार देकर हौसला बढ़ाया इस दौरान कश्मीर व ग्रामीण की सैकड़ो टीम ने प्रतियोगिता में शामिल होकर अपनी कला कौशल का प्रदर्शन किया जिला पंचायत सदस्य श्री द्विवेदी ने कहा कि बुंदेलखंड की पहचान है यह दिवाली नृत्य ऐसी परंपराओं और प्रतियोगिताओं से हमारी पुरानी परंपराओं की रक्षा होती है गौरा बाबा के महंत पुरुषोत्तम दास उर्फ मुन्ना भैया ने सभी प्रतियोगी टीमों का हौसला बढ़ाया हुआ सभी के कल्याण की कामना की इसी प्रकार कस्बे के अतरा ग्रामीण के गर्गन पुरवा मैं गौरव बाबा टाइल्स प्रतिष्ठा के संयोजक समाजसेवी पवन गर्ग द्वारा स्वर्गीय सूर्यबली गर्ग की स्मृति में मंगलवार को दिवारी नित्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र की दर्जनों टीमों ने सहभागिता किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल व विशिष्ट अतिथि मानपूल पटेल ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ सीता काटकर किया हुआ इस दौरान उन्होंने विजय टीम को ट्रॉफी हुआ शील्ड सहित नगद पुरस्कार देते हुए कहा कि बुंदेलखंड में दिवारी नृत्य बुंदेलखंड की पहचान के रूप में इससे एक और जहां पुराने हमारी परंपराएं वी पुरानी खेलों की प्रति भावनाएं जुड़ती हैं वही इसके द्वारा मानसिक व शारीरिक विकास भी होता है कार्यक्रम में दिवाली नृत्य प्रतियोगिता की टीमों ने जमकर नृत्य किया मौजूद दर्शक घंटा लुफ्त उठाते रहे इस दौरान संयोजक पवन गर्ग ने सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन अतरा डिग्री कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता श्रवण तिवारी ने किया इस दौरान भाजपा नेता राकेश गौतम दीपक पांडे सत्यनारायण चौरिहा विवेक मिश्रा ओरहा प्रधानमंत्री मनोज द्विवेदी ध्रुव उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here