अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/विंध्यनगर एनटीपीसी-विंध्याचल परियोजना मे को एनटीपीसी-विंध्याचल के 42वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशासनिक-भवन परिसर मे आयोजित इस कार्यक्रम में परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) श्री ई सत्य फनी कुमार ने एनटीपीसी ध्वजारोहण किया और सभी ने एनटीपीसी गीत गाया। साथ ही महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री राजेश भारद्वाज एवं अन्य महाप्रबंधकगणों के साथ केक काटकर हवा मे रंग-बिरंगे गुब्बारों को उड़ाया गया, जिसने आसमान को जश्न में रंग दिया। इस शुभ अवसर पर एनटीपीसी विंध्याचल के अपर महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष/अनुभागाध्यक्ष, अध्यक्षा सुहासिनी संघ श्रीमती सरोजा फणि कुमार, उपाध्यक्षा श्रीमती सुभा भारद्वाज एवं सुहासिनी संघ की अन्य पदाधिकारीगण, सहायक सीआईएसएफ कमांडेंट (फायर) श्री सदारम यादव, यूनियन/एसोसिएशन के पदाधिकारीगण, सभी स्कूलों के प्राचार्यगण एवं अध्यापकगण,मीडिया प्रतिनिधिगण, सभी कर्मचारी एवं उनके परिवारजन उपस्थित रहें।
अपने उद्बोधन में परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) श्री ई सत्य फनी कुमार ने कहा कि 12 नवंबर, 1982 को तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी के कर-कमलों से हमारी परियोजना की नींव रखी गई थी। 01 सितंबर, 1987 को एनटीपीसी-विंध्याचल की प्रथम यूनिट 1X210 मेगावाट का कामर्शियल आपरेशन आरंभ हुआ। विगत वर्षों में एनटीपीसी विंध्याचल ने उत्पादन क्षमता को कई गुना बढ़ाया है और आज एनटीपीसी ही नहीं, अपितु राष्ट्र की विशालतम विद्युत परियोजना होने के भाव से अभिभूत हैं। शून्य से लेकर 4783 मेगावाट के माइल-स्टोन को प्राप्त करने के लिए विंध्याचल के कर्मठ कर्मचारियों ने विपरीत परिस्थितियों में असीम धैर्य, त्याग, तपस्या और बलिदान दिया है। विंध्याचल परियोजना ने प्लांट प्रदर्शन एवं विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में कई बेंच-मार्क स्थापित किए हैं।
इस अवसर पर परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) महोदय एवं सभी महाप्रबंधकगणों ने कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया और उनके बहुमूल्य योगदान की सराहना की। इसी क्रम में परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) श्री ई सत्य फणि कुमार, महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री राजेश भारद्वाज एवं उपस्थित अन्य गणमान्य अतिथियों ने आईटी विभाग द्वारा आयोजित साइबर सिक्युर्टी जागरूकता प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभगियों को पुरस्कृत किया । इसके अतिरिक्त मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अन्य अतिथियों द्वारा एनटीपीसी विंध्याचल के 42वां स्थापना दिवस के अवसर पर नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत शासकीय कन्या विद्यालय वैढ़न के कुल 50 छात्राओं को सायकल का वितरण किया गया, जिसे प्राप्त कर सभी बच्चियाँ बहुत उत्साहित हुई।
कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ प्रबन्धक (मानव संसाधन) श्रीमती कामना शर्मा तथा धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक(मानव मानव संसाधन) श्री प्रबीर कुमार बिस्वास द्वारा किया गया ।