अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। बी.के.चित्ररेखा ने दीपावली का आध्यात्मिक रहस्य बताया कि दीपावाली का पवन पर्व है ही अज्ञान अन्धकार से ज्ञान रोशनी की ओर ले जाने वाला त्यौहार। दीपावाली हमें सिखाती है कि हम अपने अंदर मन की सफाई करे और जहां स्वछता है वाहा प्रभु वास करते है। दीपावली पर उपस्थित सभी बी.के.बाहनों और भाइयों ने शुभकामनायें दी। सभी भाई बहिनों ने एक एक दीप जलाया और संकल्प लिया की हर एक को परमात्मा का शुभ संदेश देंगे। इस अवसर पर बीके माया दीदी बीके गीता दीदी बी.के.प्रीति बहन, बीके रूबी बहन, बीके प्रियंका बहन, बी.के.निशा, बी.के.पूजा दीदी के अलावा विद्यासागर भाई राहुल जैन पत्रकार, रामस्वरूप भाई, अशोक राठौर, रामकुमार निरंजन, खुशाल भाई, डा.श्रीराम साहू, कुंजबिहारी उपाध्याय, वीरेंद्र जैन, आकाश यादव, विजप सिंह, मनीष दुबे, रोहित, हर्ष जैन, राधेश्याम ताम्रकार, सौरभ ताम्रकार, भरत साहू, गोपाल साहू, महिवाल भाई, सुषमा राठौर, इमरत साहू, रेखा, शिवानी, पूजा यादव, राजकुमारी यादव सहित सभी भाई बहिने उपस्थित रहें। आज लक्ष्मी जी के रूप में शिव कुमारी बहन की सजीव झांकी भी लगाई गई जो आकर्षण का मुख्य केंद्र रही।
Also read